Realme कंपनी ने Realme C75x को इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 8GB रैम, IP69 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस और MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसमें सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। तो आइये इसके बारे में जानते है।
Realme C75 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C75 में 6.72 इंच की फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 690nits तक की पीक ब्राइटनेस लेवल है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G92 Max SoC के साथ 8GB रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन 16GB तक के एडिशनल वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को 24GB तक सपोर्ट करता है। ये फोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन के साथ आता है।
Realme ने अपने फोन में 6,000mAh की बैटरी दी है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, AGPS/GPS, GLONASS, BDS, Galileo और QZSS का सपोर्ट दिया गया है।
मिलेगा DSLR जैसा कैमरा फीचर
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी मेन कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। ये फोन MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड भी है। इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में Mini Capsule 3.0 फीचर भी दिया गया है।
इंडोनेशियाई में इसकी कीमत
इंडोनेशियाई मार्केट में Realme C75 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए VND 5,690,000 (लगभग 18,900 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए VND 6,490,000 (लगभग 21,600 रुपये) और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत VND 7,490,000 (लगभग 24,900 रुपये) तय की गई है।
ये भी पढ़े ! 50MP शानदार कैमरा और 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ खरीदें Samsung Galaxy F05, कीमत 7 हजार से भी कम!