जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने Galaxy M06 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M06 5G में भी 6.7-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, लेकिन यह HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह भी Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। अधिक किफायती हैंडसेट में 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Samsung Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Samsung Galaxy M06 5G में 6.7-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जिसपर 800निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फ़ोन को भारतीय बाजार में 4GB और 6GB RAM के साथ लाया गया है। इसमें एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इन्हें क्रमश: 8GB और 12GB RAM की ताकत देगी।

गेमिंग के लिए मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Samsung Galaxy M06 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 4 जेनरेशन की ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपग्रेड के साथ आया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए यह सस्ता सैमसंग 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है, और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M06 की कीमत
Samsung Galaxy M06 5G की मदद से सैमसंग कम बजट वाले स्मार्टफोन्स पसंद करने वाले यूजर्स को टारगेट करना चाहती है। यही वजह है कि इस फोन की कीमत 9,999 रुपए होने वाली है। पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M05 को 7,999 रुपए में लाया गया था।
ये भी पढ़े ! 6500mAh बड़ी बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ गलोबल मार्केट में लांच हुआ Vivo Y39 5G फ़ोन, देखे कीमत।