Tata Curvv Dark Edition: टाटा मोटर्स अपनी कर्व एसयूवी का नया डार्क एडिशन तैयार कर रही है। खबर है कि कर्व डार्क एडिशन 2025 तक शोरूम में आ जाएगा। टाटा के पॉपुलर मॉडल्स नेक्सॉन, अल्ट्रोज़ और हारियर डार्क जैसे ही डिज़ाइन इस नए वर्जन में भी देखने को मिलेगा। डार्क एडिशन में बाहर और अंदर दोनों तरफ ब्लैक कलर थीम होगा, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाएगा। यह एडिशन कर्व के टॉप मॉडल पर बेस्ड होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Tata Curvv Dark Edition में मिलेगा तीन इंजन
इसमें 1.5 लीटर क्रायोजेट डीजल, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। डीजल इंजन 116 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क देता है। टर्बोचार्ज्ड हाइपीरियन TGDi इंजन 123 बीएचपी पावर और 225 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजनों में इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड्स मिलेंगे। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।

Tata Curvv Dark Edition के संभावित फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Curvv का Dark Edition भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Tata Curvv Dark Edition को सिर्फ टॉप वेरिएंट Accomplished में ही लॉन्च किया जाएगा।
इसका मतलब है कि अन्य वेरिएंट्स में यह एडिशन उपलब्ध नहीं होगा। Tata Curvv Dark Edition अपने प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाली है। अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस एसयूवी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Tata Curvv Dark Edition कब होगा लांच
डार्क एडिशन के बाद, टाटा मोटर्स 2025 में कर्व का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। इससे ग्राहकों को अपनी कार को कस्टमाइज करने के और भी विकल्प मिलेंगे। खबर है कि डार्क एडिशन के बाद कर्व का ईवी वर्जन भी इन्हीं अपडेट्स के साथ जल्द ही बाजार में आएगा।
ये भी पढ़े ! TATA और Maruti की होश उड़ाने आ रही है Mahindra New Thar 3 Door, जाने इसके लेटेस्ट फीचर्स!