Tata Harrier EV: Hyundai Creta Electric के बाद जल्द टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी Harrier EV भी भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाली है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस वक्त टाटा मोटर्स की मजबूत पकड़ है, क्योंकि कंपनी के पास हर प्राइस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है। कंपनी के ईवी लाइनअप में Tiago EV, Nexon EV, Punch EV और Curvv EV जैसी गाड़ियां शामिल हैं। लेकिन, आज हम आपको सिर्फ Tata Harrier EV के लांच डेट और संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Tata Harrier EV का डिजाइन
जब आप टाटा हैरियर ईवी के डिजाइन की बात करते हैं, तो यह अन्य डीजल और पेट्रोल मॉडल के डिजाइन को दर्शाता है। हालांकि, इसमें कुछ प्रीमियम टच जोड़े गए हैं। एक नई फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है; इसकी हेडलाइट्स को फिर से डिजाइन किया गया है; इसका फ्रंट लुक शानदार और भारी है; इसमें एक टॉप-क्लास एलॉय व्हील के साथ-साथ शार्प रियर लाइट्स हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार को सुपर-प्रीमियम फीचर के रूप में योग्य बनाती हैं।

Tata Harrier EV के बैटरी और रेंज
Tata Harrier ev में 75 kWh बैटरी पैक मिलेगा। Tata ने पुष्टि की है कि Harrier EV में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी होगा, जो 500 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। फुल चार्ज में यह गाड़ी 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वैसे कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Tata Harrier EV के धांसू फीचर्स
नई हैरियर इलेक्ट्रिक को D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये के खास प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल अभी तक JLR ने भी नहीं किया। हैरियर इलेक्ट्रिक में 19-इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाले हैं। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एपल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tata Harrier EV के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर साइड पर मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर साइड पर 4-वे पावर एडजस्टमेंट जैसी फीचर्स मिलेंगे। MG और हुंडई भी EV सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूती देने के लिए नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अब टाटा की तरफ से नई हैरियर इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होगी New Hyundai Venue EV 2025, मिलेंगे कई गजब के फीचर्स!