Xiaomi इस महीने के 11 तारीख को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 को तैयारी में है। चीन की प्रमुख टेक कंपनी Xiaomi के संस्थापक ने देश के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुष्टि की है कि Xiaomi 15 सीरीज स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
BIS लिस्टिंग के मुताबिक Xiaomi 15 भारतीय बाजार में मार्च के महीने में लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है। अब कंपनी इसे भारत में लाने की तैयारी कर रही है। BIS लिस्टिंग से इसके मॉडल नंबर का भी खुालासा हो चुका है।

Xiaomi 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 15 सीरीज में ग्राहकों को फ्लैगशिप फीचर्स देने को मिल सकते हैं। इसमें आपको 6.36 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन मिलने वाला है। इसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। डिस्प्ले में लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
अगर आप मल्टी टास्किंग जैसे ब्राउजिंग और ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर गेमिंग करते हैं, इन सभी कंडीशन्स में यह स्मार्टफोन आपको धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाला है। कंपनी xiaomi 15 को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मार्केट में लांच करेगी। इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की बड़ी LPDDR5X RAM रैम का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।

कैसा होगा Xiaomi 15 का कैमरा सेटअप
शॉओमी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
भारत में कब होगा लांच
Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 भारत में 11 मार्च को लॉन्च होंगे। यह Amazon India, Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा। ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 15 की कीमत 256GB वैरियंट के लिए EUR 999 (लगभग ₹90,900) रहेगा।
ये भी पढ़े ! iQOO Neo 10R भारत में इस दिन होगा लांच, जानें फीचर्स और कीमत!