Yamaha YZF R9: यामाहा हर साल नई-नई बाइक लॉन्च करते रहता है। Yamaha YZF R9 की खबर निकल कर आई है, कि यह एक सुपरबाइक होगी, जो जल्द ही भारत के बाजार में लांच की जाएगी। Yamaha YZF R9 जैसी दिखने वाली बाइक्स डुकाटी मोंस्टर, डुकाटी हाइपरमोटर्ड 660 और डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 बाइक है।
यामाहा कंपनी ने Yamaha YZF R9 के बारे में yamahamotorsports.com पर ऑफिसियल ही जानकारी अपडेट कर दी है। कंपनी ने इस बाइक का लुक काफी प्रीमियम रखा है, जिसकी रेटिंग की बात करें तो पांच में से चार रेटिंग दी गई है, तो चलिए यामाहा के इस अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।

Yamaha YZF R9 का इंजन और माइलेज
धासू सा लुक देने वाली इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो Yamaha अपनी आने वाली इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी बढ़ाने के लिए अपने ग्राह्कों को इस बाइक में 890cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन प्रदान कर रही है जो की 117 bhp की पावर देता है जिसके साथ यह बाइक 15 से 20 किलोमीटर का माइलेज भी देती है।
Yamaha YZF R9 के फीचर्स
यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाले इस बाइक के फीचर्स बात करें तो इस बाइक में आपको काफी एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं इस बाइक में आपको राइडिंग मोड्स, छह स्पीड मैनुअल गियर, Dual Channel ABS, फ्रंट पर बैक डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्क्रीन, आरामदायक सीट, बड़ी फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Yamaha YZF R9 के लांच डेट और कीमत
बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के बाद अब हम इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट की बात कर लेते हैं। सबसे पहले हम आपको इसकी लॉन्च डेट के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने बताया है कि हम अपनी इस बाइक को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेंगे, और वही इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत आपको ₹ 12,00,000 से ₹ 14,00,000 देखने को मिलने वाली है।
ये भी पढ़े ! कन्फर्म हुई BMW F 450 GS की लांच डेट, जानें इस अपकमिंग बाइक में क्या होगा खास!