Hina Khan Look: टीवी शो और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है। क्योंकि, अभिनेत्री पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। जून महीने के आखिर में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है और इसका इलाज करवा रही हैं।
इस न्यूज़ को सुनते ही हिना के फैंस और उनका परिवार उनके लिए दुआ कर रहा हैं। इसके आलावा एक्ट्रेस ने अपनी इस जर्नी का हर एक पल सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। तो आइये इसे विस्तार से जानते है।
अभिनेत्री हिना खान का नया वीडियो
अभनेत्री हिना खान इस समय अपने स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही है, जिस वजह से उन्हें दर्दनाक कीमोथेरेपी सेशन से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने कहा कि, अपने बालों को भी उन्होंने खो दिया है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने बालों को छोटा करवाया था। तो वहीं अब उन्होंने बालों को पूरी तरह से शेव कर लिया है।
बीते दिन मंगलवार को अभनेत्री हिना खान ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने स्किन केयर रूटीन शेयर करती दिखाई दे रही है। ये एक एड शूट वीडियो है, जिसमें हिना ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की सिर पर टोपी पहनी हुई है, जिससे उनका सिर ढका हुआ है।
फैंस ने हिम्मत जताते हुई तारीफ ज़ाहिर की
इस दौरान अभिनेत्री हिना खान के दोस्त नकुल मेहता ने लिखा, ‘चैंपियन’, जबकि दृष्टि धामी ने ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘वह बालों के साथ और बिना बालों के भी काफी सुंदर दिखती हैं।’ तो वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि ये चीज क्या है। आइए उनसे कुछ न पूछें और बस उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।’
I don’t know if it’s just mme or if everyone
else experiencing issues with your blog. It appears like some of the
written text within your posts aare running ooff thee screen. Can someone else please comment and let me know if this is happening to
them too? This could be a issue with my internet browser because I’ve
had this happen before. Appreciate it https://glassi-App.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html