HMD Barbie Phone Launch: देश के निर्माता कंपनी HMD ने इस बार ग्लोबल लेवल पर अपना Barbie Phone को लॉन्च कर दिया है। इसके आलावा कंपनी इस मोबाइल फ़ोन को दो स्क्रीन के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है।
ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में ही इस फ़ोन के टीजर को जारी कर दिया था, और अब यह फोन आधिकारिक तौर पर बाजार में उपलब्ध हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्यूमन मोबाइल डिवाइस (HMD) का यह फ्लिप फोन बार्बी कैरेक्टर थीम पर बेस्ड है और इस फ़ोन को पिंक बॉडी में उतारा है, तो आइये इस फ़ोन के बारे में जानते है।
HMD Barbie Phone Specifications
HMD Barbie Phone Display
कंपनी ने इस फ्लिप फोन में दो डिस्प्ले के दिया गया है, साथ ही इसमें 2.8 इंच का QVGA मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में 1.77 इंच का QQVGA सेकेंडरी कवर स्क्रीन दी गई है।
HMD Barbie Phone Processor
इसके आलावा इस फ्लिप फ़ोन में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है, जोकि अच्छे फर्फोमन्स प्रदान करता है। इसमें 64MB का रैम और 128MB की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
HMD Barbie Phone Barbie Theme
इस फ्लिप फ़ोन में S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम और Barbie थीम दिया गया है, जोकि Barbie थीम वाले यूजर इंटरफेस के साथ आता है। साथ ही इस फोन में आइकॉनिक Barbie Pink शेड वाला कीपैड दिया गया है और प्री-इंस्टॉल्ड Malibu स्नेक गेम भी दिया गया है।
HMD Barbie Phone Barbie Camera
अगर फोटोग्राफी के लिए देखा जाये तो इस फ़ोन में HMD ने 0.3MP का रियरक कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट मिलती है।
HMD Barbie Phone Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 1,450mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके आलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetoot 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 9 घंटे का लगातार टॉकटाइम ऑफर करती है।
HMD Barbie Phone Price in India
बात करे इस फ़ोन की कीमत कि तो इस फ़ोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 129 डॉलर यानी लगभग 10,800 रुपये है। इस फ़ोन को 1 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इस फोन की सेल 23 सितंबर से शुरू करेगी।
ये भी पढ़े ! शुरू हुई iQOO Z9s की पहली सेल, खरीदने से पहले CMF Phone 1 से कर लें तुलना, कौन सा फोन है बेस्ट।