HMPV Virus: साल 2020 की शुरुआत के साथ ही चीन में फैल रहे कोरोना वायरस की खबरों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब एक बार फिर कोराना की तरह ही दिखने वाले एक वायरस ने चीन में मरीजों की सांख्य में बढ़ोतरी कर दी है।
रिपोर्ट की मानें तो कोराना की तरह दिखने वाला इस वायरस का नाम “इसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)” बताया जा रहा है। दावा यह भी है कि इस वायरस का खौफ काफी खतरनाक साबित होने वाला है। तो आइये जानते है HMPV वायरस क्या है और यह इंसान के लिए कितना घातक साबित हो सकता है।
HMPV Virus क्या है?
रिपोर्ट की मानें तो HMPV (Human Metapneumovirus) एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो खासतौर पर श्वसन नलिकाओं को प्रभावित करता है। यह वायरस के एक समूह को Pneumoviridae कहा जाता हैं। बताया जा रहा है कि यह खांसने और छींकने से या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।
यह वायरस सर्दियों और वसंत में सबसे ज्यादा फैलता है और बच्चे और बुजुर्ग इसके संपर्क में सबसे अधिक और सबसे जल्दी आते हैं। इस वायरस के लक्षण फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों जैसे ही बताए जा रहे हैं।
HMPV Virus के लक्षण?
रिपोर्ट की मानें तो, बीजिंग यूआन अस्पताल, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन और संक्रामक रोग विभाग के मुख्य चिकित्सक ली तोंगजेंग ने कहा कि HMPV दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है, और लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है। इसके कुछ महत्वपूर्ण लक्षण निम्नलिखित हैं।
- बुखार
- खांसी
- गले में खराश
- नाक बहना
- सांस लेने में कठिनाई
- छाती में जकड़न
क्या भारत को HMPV Virus को लेकर सतर्क होना चाहिए?
खबरों की मानें तो वर्तमान समय में चीन में HMPV के मामलों में वृद्धि बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह चिंता बढ़ी है कि यह वायरस अन्य देशों में भी फैल सकता है। हालांकि, भारत में अभी तक इसका कोई बड़ा प्रकोप नहीं देखा गया है। लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और चीन के बीच यात्रा का अत्यधिक आदान-प्रदान है, इसलिए सावधानी बरतनी बेहद जरुरी है।
डॉ. हेमलता अरोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार, नानावती मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मुंबई, के रिपोर्ट की मानें तो “इस वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए हमें सर्तक रहना चाहिए और मास्क पहनना, हाथ धोना, और संक्रमित व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आदेश दिया है।
एक नहीं, चीन में चार वायरस ने मचाई हड़कंप?
सोशल मीडिया के रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, चीन में सिर्फ HMPV वायरस ही नहीं, बल्कि कोविड 19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है। इंफ्लूएंजा ए और माइकोप्लाज्मा निमोनिया के केस भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना, हाथ धोना, और संक्रमित व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना बहुत जरुरी है।
HMPV Virus से बचाव के उपाय?
इस महामारी की क्रांति में खुदकी रक्षा आपको खुद करनी है, जिसके लिए आपको निचे दिए गए महत्वपूर्ण सावधानियां का पालन करना है, तो आइये जानते है।
- हाथ धोना: वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हैंडवाश या साबुन से हाथ धोएं।
- मास्क का उपयोग करना: जहां बड़ी संख्या में लोग हों वहां , मास्क पहनें।
- स्वस्थ आहार और भरपूर नींद लेना: इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए अच्छे आहार और नींद की आदत डालें।
- सामाजिक दूरी बनाए रखना: संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें, डॉक्टर के संपर्क में रहे।
ये भी पढ़े ! Liver Health Tips In Winter: सर्दियों में लिवर की देखभाल के 5 आसान तरीके, यंहा देखें लिस्ट !