HMPV Virus Outbreak in China: इन दिनों चीन में एक नया वायरस, ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV), जो काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों के बीच काफी चिंता और तनाव का माहौल बन गया है। यह वायरस खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों में अधिक प्रभावी हो रहा है, और इसके संक्रमण से कफ, बुखार, नाक बंद होना, और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तो चलिए जानते है इस वायरस के लक्षण और बचव के उपाय।
HMPV वायरस क्या है?
HMPV वायरस का पहला पता 2001 में चला था और यह श्वसन प्रणाली पर हमला करता है। यह खासतौर पर छोटे बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में काफी तेजी से प्रवेश करता है, और गंभीर रूप से प्रभावित कर देता है। यह वायरस सर्दियों के मौसम में खासकर अपने प्रभाव को बढ़ाता है, जैसे कि मौजूदा समय में चीन में देखा जा रहा है।
चीन में क़हर बरसा रहा यह वायरस?
चीन में इस वायरस के प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही अजा रहा है, इसका सीधा मतलत वहां के अस्पतालों में भीड़ इ पता चल रहा है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक इसे महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों और चिकित्सकों ने वायरस के प्रसार को लेकर चेतावनी जारी की है। चीन में दिसम्बर 2024 में इस वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है।
इन लक्षणों से सावधान रहे, डॉक्टर की सलाह लें?
HMPV के संक्रमण के सामान्य लक्षणों में बुखार, नाक का बहना, कफ, और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। कुछ मामलों में, यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी गंभीर श्वसन समस्याओं का रूप ले रही है। जिन व्यक्तियों में पहले से अस्थमा, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), या फेफड़ों की समस्याएं हैं, उन्हें इसका खतरा सबसे जयदा होने की सम्भवना है।
कैसे करें इसके बचाव?
वैसे तो इस वायरस से बचने के लिए लोगों को नियमित हाथ धोने, मास्क पहनने, और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर सही तरह से हवादारी और सैनिटेशन की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। हालांकि, अब तक कोई प्रभावी वैक्सीनेशन उपलब्ध नहीं है, लेकिन सामान्य उपचार जैसे कि बुखार के लिए पेनकिलर (जैसे कि इबूप्रोफेन या एसिटामिनोफेन) और नाक की दवाएं संक्रमण के लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकती हैं।
क्या यह COVID-19 की तरह फैल रहा है?
चीन में इस वायरस का क़हर COVID-19 जैसी स्थिति उत्पन्न करने की संभावना नहीं है, लेकिन यह वायरस गंभीर श्वसन समस्याएं उत्पन्न कर सकता है, खासकर वृद्ध लोगों और बच्चों में। HMPV और RSV (Respiratory Syncytial Virus) वायरस दोनों एक ही परिवार से आते हैं और बच्चों में श्वसन रोग उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए इसके लक्षण को देखते ही, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
ये भी पढ़े ! HMPV Virus: चीन में जन्म हुआ कोरोना जैसा भयंकर वायरस, लक्षण जान पूरी दुनिया में मचा हड़कंप!