Holi 2025 Shubh Yog: ग्रहों के अनुसार होलिका दहन से पहले नवग्रह की लकड़ियां एकत्रित कर होली की परिक्रमा करते हुए उन्हें होलिका में क्रमशः अर्पित करें। अगर आपका सूर्य खराब हो या सूर्य के कारण मारकेश आदि का भय हो तो होलिका की अग्नि में मदार की लकड़ी अर्पित कर परिक्रमा कर अनिष्ट सूर्य शांति हेतु प्रार्थना करें।
इसी प्रकार चन्द्रमा के अनिष्ट प्रभाव को कम करने के लिए पलाश की लकड़ी, मंगल को अनुकूल बनाने के लिए खैर वनस्पति, बुध के अनिष्ट को शांत करने के लिए अपामार्ग की लकड़ी, बृहस्पति के विपरीत प्रभाव को दूर करने के लिए पीपल की लकड़ी, राहु की शांति के लिए दूब और केतु की शांति हेतु कुशा को अग्नि में समर्पित कर ग्रहों की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

होली पे इन राशियों को मिलेगा लाभ
1. वृषभ राशि:
पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया होली पर बन रहे ग्रहों के दुर्लभ संयोग से वृषभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। यदि ससुराल पक्ष और जीवनसाथी के साथ संबंध खराब हैं, तो स्थिति में सुधार आएगा और सभी के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी, जिससे खुशियों में वृद्धि होगी। यदि आप प्रोफेशनल लाइफ में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो ग्रहों के शुभ प्रभाव से करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे। वृषभ राशि वालों को माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा और आपके द्वारा लिए गए हर फैसले में उनका समर्थन मिलेगा।
2. वृश्चिक राशि:
होली पर बन रहे ग्रहों के शुभ संयोग का फायदा वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा। यदि आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं, तो सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है, तो इस विवाद से छुटकारा पाने में सफल होंगे। इस राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे।
3. मकर राशि:
होली पर बन रहे ग्रहों के दुर्लभ संयोग से मकर राशि वालों का कठिन दौर खत्म होगा और होली के रंगों की तरह आपकी चमक हर तरफ देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां होली की खुशियां रहेंगी, वहीं दूसरी तरफ एक के बाद कई शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे। यदि परिवार में कोई कलह चल रही है या फिर धन की बचत कर पाने में परेशानी हो रही थी, तो ग्रहों के दुर्लभ संयोग से आपको राहत मिलेगी और आप धन की बचत कर पाएंगे।
4. मीन राशि:
शांति और खुशियों से भरेगा जीवनहोली पर बन रहे शुभ योग से मीन राशि वालों की शांति और खुशियों में अच्छी वृद्धि होगी। दरअसल, सूर्य, बुध और शुक्र की युति आपकी ही राशि में बन रही है, जिससे कई शुभ योग बन रहे हैं। होलिका में अग्नि लगते ही आपकी सभी समस्याएं अग्नि में स्वाहा हो जाएंगी और जीवन में कई रंग देखने को मिलेंगे। यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी और किसी निवेश से आपको अच्छा धन लाभ भी होगा।