Holi 2025 Upay: होली सिर्फ रंगों का पर्व नहीं है। बल्कि तंत्र साधना, मंत्र सिद्धि या ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। होलिका दहन की रात किए गए उपाय, टोन-टोटके, पूजा-पाठ का कई गुना अधिक और शीघ्र फल प्राप्त होता है। ज्योतिषियों की मानें तो जिन लोगों की कुंडली में अचानक धन प्राप्ति का योग बनता है, तो होलिका दहन की रात एक खास पूजा करके, उस गड़े हुए धन को प्राप्त कर सकते हैं।

होली पर जरूर करें ये ज्योतिषीय उपाय
1. गरीबी दूर करने के उपाय: एक काला कपडा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें। इसे खुद पर से 7 बार उतारा कर लें और होलिका दहन में डालें। 9 नींबूओं की माला बनाएं और भैरव महाराज को चढ़ाएं। उडद की दाल के दही बड़े और जलेबी बनाएं और 7 सफाई कर्मियों को बाटें।
2. बिजनेस में ऐसे होगा फायदा: यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें, इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।
3. राहु का बुरा प्रभाव होगा खत्म: यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
4. नौकरी पाने के उपाय: बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।
5. घर की सुख-समृद्धि के लिए उपाय: घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।
6. बुरी नजर से रक्षा के उपाय: अपने हाथों से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई पर बुरी नजर से रक्षा होगी।
ये भी पढ़े ! Holika Dahan 2025 Date and Time: कब है होलिका दहन? जानें इसके सही तारीख और शुभ मुहूर्त!