Holi Special 2024: देश में जल्द ही होली का रंग चढ़ने वाला है, इस होली पर फ्रेंड्स या फैमिली के लोगों को आप WhatsApp स्टिकर्स से ‘हैप्पी होली’ विश कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वॉट्सऐप पर होली स्टिकर कैसे भेजें, क्योंकि ये स्टिकर पहले से इंस्टॉल नहीं होते हैं, तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि होली की शुभकामनाएं देने के लिए Whatsapp Stickers कहां से मिलेंगे और उन्हें कैसे भेजें।
वॉट्सऐप पर होली स्टिकर भेजने के दो तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि आप Google Play Store से कोई भी होली स्टिकर पैक डाउनलोड कर लें। दूसरा, आप कस्टम स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
इन तरीको से बनाये मजेदार स्टिकर
वॉट्सऐप के लिए स्टिकर को डाउनलोड करना आसाना है, लेकिन कस्टम स्टिकर पैक बनाने के लिए थोड़ी ट्रिक की जरूरत पड़ती है। यहां हम आपको कस्टम वॉट्सऐप स्टिकर बनाने का तरीका बता रहे हैं।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और किसी भी बैकग्राउंड इरेजर ऐप को सर्च करें।
- अब उस फोटो को सिलेक्टर करें, जिसे आप स्टिकर में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
- बैकग्राउंट को मिटा दें और उसके अनुसार फोटो को क्रॉप करें।
- तस्वीर को PNG फॉर्मैट में सेव करें (स्टिकर के लिए वॉट्सऐप सिर्फ PNG फॉर्मैट सपॉर्ट करता है)।
- अब आपको वॉट्सऐप के लिए ‘Personal Stickers’ नाम का एक और ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।
- यह ऐप अपने आप सभी स्टिकर को डिटेक्ट कर लेगा।
- स्टिकर्स के पास ’Add’ बटन दबाएं।
- वॉट्सऐप में स्टिकर पैक को ऐड करने के लिए पूछने पर एक बार फिर से ‘Add’ बटन पर टैप करें।
इन शानदार तरीकों से डाउनलोड करें नए WhatsApp Stickers
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
- किसी भी चैट में जाएं।
- अब नीचे दिए गए Emoji आईकन पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। Emoji, GIF और Stickers
- Stickers वाले तीसरे ऑप्शन पर टैप करें।
- अब दाईं तरफ दिए गए + साइन पर टैप करें। ऐसा करते ही सभी नए स्टिकर्स खुल जाएंगे।
- यहां आप अपनी पसंद का कोई भी स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
- अधिकतर स्टिकर्स 500-600 KB से कम साइज के ही होते हैं।
- डाउनलोड करने के बाद आप स्टिकर्स में जाकर इन्हें भेज सकते हैं।
iOS यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें नए WhatsApp Stickers
अगर आप एक iOS यूजर्स है और होली के शुभ अवसर पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को लाजवाब WhatsApp Stickers भेजना चाहते है तो इन तरीको को फॉलो करके भेज सकते है।
- वॉट्सऐप ओपन करें और किसी भी चैट में जाएं।
- कीबोर्ड में दाईं तरफ दिए गए स्टिकर आईकन पर टैप करें।
- अब + साइन पर टैप करें। ऐसा करते ही सभी नए स्टिकर्स खुल जाएंगे।
- यहां आप अपनी पसंद का कोई भी स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
WhatsApp Block Profile Screenshots: अब WhatsApp पे नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो का स्क्रीशॉट
Best WhatsApp Tips: अब बिना फोन के भी चलेगा व्हाट्सएप सुपरफास्ट , आ गया नया फीचर्स, जाने कैसे?
WhatsApp Tips: अब QR कोड से करो अपने व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर, जाने पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image