Home Loan Mistakes to Avoid: अपने जीवन में हर किसी को अपना खुद का घर बनाना होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि हम अपना खुद का घर बनाने में असमर्थ होते हैं। जिसके लिए हम बैंक या अन्य संस्थाओं से लोन लेते हैं। जो की एक अच्छा उपाय है। लेकिन अगर आप सही तरीके से और बिना कोई गलती के यह लोन लेते हैं, तब आपके लिए यह लोन ठीक साबित होगा। लेकिन अगर आपने बिना सोचे समझे और गलतियों के साथ यह लोन ले लिया, तब आपको जीवन भर इसका कर्ज चुकाते रहना होगा।
Home Loan एक बहुत बड़ी जरूरत है, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है खुद का घर बनाने में। लेकिन यह बैंक और संस्थान इस लोन के पूरे फायदे ना देकर अपना लाभ उठाते हैं। और इसी कारण से ज्यादातर लोग लोन चुकाते चुकाते अपना जीवन व्यतीत कर देते है।
इसीलिए अगर आप भी होम लोन लेने के विचार में हैं या फिर आप होम लोन लेने जा रहे हैं, तब आपको Home Loan Mistakes to Avoid विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। जिसकी सहायता से आप कभी भी कर्ज में नहीं आएंगे और आप आसानी से होम लोन चुका पाएंगे, साथ ही साथ आपको किसी अन्य परेशानी का सामना भी नही करना पड़ेगा।
Home Loan Mistakes to Avoid
आपकी तरह बहुत से लोग होम लोन लेना चाहते हैं और फिर कुछ लोग ऐसे हैं, जो की होम लोन ले चुके हैं, जो कि अभी कर्ज में डूबे हुए हैं और वह बहुत ज्यादा परेशान है और आप ऐसी परेशानियों का सामना ना करें। इसलिए आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जिससे आपको कभी परेशानी नहीं आएगी:
Home Loan Mistakes to Avoid : भुगतान का समय
आपको पता होगा कि जब हम लोन लेने जाते हैं, तो सबसे जरूरी हमारा Cibil Score होता है। जिसको देखकर ही हमको लोन दिया जाता है और इसको नियंत्रित रखने के लिए, आपको लोन का भुगतान सही समय पर करना चाहिए, इसके लिए आपको भुगतान का समय ध्यान से चयनित करना है, क्योंकि अगर आप कम भुगतान का समय लेंगे। तब आपको काफी समस्याएं होंगी और आप अगर भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपको अधिक शुल्क देना पड़ेगा और आपका सिविल स्कोर भी खराब होगा। इसीलिए आपको कोशिश करनी है, कि आप एक ऐसी अवधि का चयन करें। जिसमें आप आसानी से ऋण का भुगतान कर पाए और साथ में आपको सिबिल स्कोर की भी समस्या ना आए।
Home Loan Mistakes to Avoid : हस्ताक्षर करने से बचे
आपके साथ कई सारे ऐसे लोग हैं, जो की लोन लेने जाते हैं तो बिना सोचे और समझे ही कागजों पर हस्ताक्षर कर देते है, और फिर आपको लोन देने वाला बैंक का कर्मचारी आपसे आपके सभी फार्म पर आसानी से हस्ताक्षर करा लेता है, जिसमें आपके लोन से जुड़ी नीतियों के अलावा अन्य कई नीतियां जैसे होम बीमा, क्रेडिट कार्ड, खाता खोलना और अन्य बैंक के उत्पाद शामिल होते है, जिन पर आप हस्ताक्षर कर देते है और फिर आपकी बाद में परेशानी होती है और आपको ज्यादा ऋण देना पड़ सकता है।
Home Loan Mistakes to Avoid : तुलना करना है जरूरी
आप सभी अक्सर लोगों के बहकावे में जाकर कहीं भी जाकर होम लोन ले लेते हैं, जो कि यह गलत तरीका है क्योंकि आपको यह ध्यान रखना चाहिए। कि आप कई सारी बैंक में या कई संस्थानों में ऑफर की तुलना करें, यानी कि आपको किस ब्याज दर पर और किन ऑफरों के साथ आपको होम लोन दिया जा रहा है, इसकी तुलना अन्य बैंक और संस्थाओं के साथ करें और आपको जो संस्थान सबसे अच्छा ब्याज दर और अच्छे ऑफर दे रही है। वहीं से आप होम लोन ले ताकि आपको आने वाले समय में लोन का भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
Home Loan Mistakes to Avoid : सही उत्पाद का चयन करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि होम लोन में भी कई सारे उत्पाद होते हैं। जिसमें आपको अलग-अलग ऑफर और अलग-अलग ब्याज दर देखने को मिलती है, साथ ही साथ अगर आप एक अच्छा उत्पादन का चयन करते हैं, तब आपको अच्छा ब्याज दर और कम शुल्क देने की जरूरत पड़ती है, जो की एक अच्छा उपाय रहता है। लेकिन हम सभी इसके बारे में नहीं जानते और किसी भी उत्पाद का चयन कर लेते हैं, जिसके बाद हमको ज्यादा ऋण देना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
पत्नी के साथ Joint Home Loan लेने पर, एक्सपर्ट ने बताए ये 5 Benefits, ब्याज में भारी छूट..
Piramal Finance Personal Loan: अब आप भी बिना सिविल स्कोर के ले पाएंगे 50000 तक का लोन
Emergency loan Kaise Le | 11 Urgent loan देने वाले Apps