Honda CB350: जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा है जनता में अधिकतम सीसी वाले बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है तो ऐसे में Honda कंपनी ने मैक्सिमम सीसी बाइक के एरा को कवर करने के लिए अपनी रापचिक बाइक Honda CB350 को मार्केट में उतार दिया है। इसमें आपको 350 सीसी का धांसू इंजन देखने को मिल जाता है जिसकी आवाज भीड़ में हला मचा देने वाली है इसका लुक इतना जबरदस्त दिया गया है कि पहली नजर में ही हर कोई इसका दीवाना हो जाएगा।
Honda CB350 के इंजन स्पेसिफिकेशंस ?
इस लाजवाब सुपर बाइक में 348.66 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन सेट किया गया है जो मुख्यतः 5500 आरपीएम पर 20.7 ps की अधिकतम पावर व 3000 आरपीएम पर 29.4 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स एडजस्ट किया गया है और 15.2 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है जो काफी मस्कुलर है।
Honda CB350 के गजब के फीचर्स?
Honda CB350 को नेक्स्ट लेवल के फीचर्स के साथ लैस किया है, इसके फीचर्स में डिस्क ब्रेक्स, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंस, नाइट्रोजन चार्जेड रियर सस्पेंस, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, डे टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक हैडलाइट ऑन, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, पिलीयन ग्रेप रेल, पिलियन सीट , पिलियन फुटरेस्ट , किल स्विच, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, क्लॉक, लो बैट्री इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, जीपीएस, USB पोर्ट इत्यादि फीचर्स शामिल किए गए हैं ।
Honda CB350 की क़ीमत और माईलेज?
Honda ने अपने Honda CB350 मॉडल को भारतीय मार्केट में ₹2,39,550 (2.40 लाख ) रु. की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और कंपनी का दावा है की ये धांसू इंजन वाली सुपर बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है जो सिटी और हाईवे रोड पर निर्भर करता है।
अगर कलर वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें पांच चमकीले और प्रीमियम कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनमें Red Metallica, mat Martial green metallic, mette down Brown, Matte crust metallic, pearl igneous black etc. शामिल है।
ये भी पढ़े ! बाप रे… बजाज के इन 400 सीसी सेगमेंटस ने मचाया तहलका, KTM को बिक्री में मिला बड़ा झटका !