Honda City 2025: होंडा सिटी ने भारतीय बाजार में अपनी सिटी को एक नए Honda City 2025 को लांच कर दिया है। होंडा सिटी वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली प्रीमियम सेडान कैटेगरी के अंदर आती है। होंडा सिटी काफी ज्यादा रिलायबल होने के साथ-साथ एक फीचर्स लोडेड और बहुत ज्यादा आरामदायक गाड़ी है। होंडा सिटी अपेक्स एडिशन के साथ-साथ इसे लिमिटेड एडिशन में बेचा जाएगा, तो चलिए इस कार के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

Honda City 2025 में क्या है खास
होंडा सिटी का नया Honda City 2025 मॉडल खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लांच किया गया है, जो स्टाइलिश और प्रीमियम लुक वाली सेडान चाहते हैं। कंपनी ने इस एडिशन को सिर्फ SV, V, VX और ZX वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Honda City 2025 के पावर और इंजन
होंडा सिटी के नॉन-हाइब्रिड मॉडल में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे आप 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। यह कार 17.8 से लेकर 18.4 किमी प्रति लीटर तक का क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है।
वहीं, Honda City Hybrid में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ हाई एफिशिएंट दो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह एक स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल है। होंडा का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर फ्यूल में 26.5 KMPL तक दौड़ सकती है।

Honda City 2025 में मिलेंगे नए फीचर्स
होंडा सिटी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेफ्टी सूट मिलते हैं। इसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला Maruti Ciaz से है।
Honda City 2025 की कीमत
घरेलू बाजार में होडा सिटी सेडान के नॉन-हाइब्रिड मॉडल की कीमत 12.28 लाख रुपये से लेकर 16.55 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। वही, City Hybrid की कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 20.75 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
ये भी पढ़े ! Tata Tiago NRG: 27Km का माइलेज और कई एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ टाटा का ये धांसू कार, जानें कीमत