भारत में Honda Elevate Black Edition को लॉन्च कर दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है, जिसमें ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक शामिल है। दोनों ही वेरिएंट को नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में लाया गया है। ब्लैक एडिशन टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर बेस्ड है।
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने आज से इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। Elevate Black Editions के CVT वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी, तो चलिए Honda के इस SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Honda Elevate Black Edition इंजन
इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं है, जिसका मतलब है कि एलिवेट ब्लैक एडिशन 121hp पावर वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन से होगा।
Honda Elevate Black Edition पवार
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की पावर की बात करें तो इनमें 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 120 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honda Elevate Black Edition इंटीरियर
नए वेरिएंट के इंटीरियर में भी नया ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। कार निर्माता ब्लैक स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें, ब्लैक डोर पैड और PVC में लिपटे आर्मरेस्ट, ब्लैक एडिशन बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दे रहा है। सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में रिदम 7 कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
Honda Elevate Black Edition अन्य फीचर्स
होंडा एलिवेट के केबिन में खूब सारी जगह देने के अलावा कंपनी ने 7-इंच फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार के साथ कई एक्टिव, 6 एयरबैग्सऔर पेसिव तकनीक दी गई हैं जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस शामिल है।
Honda Elevate Black Edition की कीमत
कंपनी ने एलिवेट ब्लैक एडिशन के मैनुअल वर्जन के लिए इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए और CVT के लिए 16.73 लाख रुपए है। अगर नए ब्लैक एडिशन की कीमत और वेरिएंट की बात करें तो एलिवेट ब्लैक एडिशन दो वेरिएंट ZX MT और ZX CVT में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े ! 682km रेंज वाली Mahindra SUV BE 6e हुआ लांच, देखें फीचर्स!