Honey Bee Farming Business Idea: अगर आप भी बिज़नेस करने की सोच रहे है, या फिर आप एक आम किसान है। लेकिन आप अपने कमाई से ना खुश है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बिज़नेस को लेकर आये है, जिसके जरिये आप सालाना मोटी कमाई कर सकते है।
दरअसल, समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के निवासी रामकुमार ने अपने जीवन की दिशा बदलने के लिए मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में एक अनोखा रास्ता चुना कदम चुना है, जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत किये जिसका नतीजा यह आया कि, वह आज सालाना मोटी कमाई कर रहे है।
वह समस्तीपुर जिले के रामकुमार 15 साल के लंबे अनुभव के बाद, आज अपने इस मुकाम पर पहुंचे है। वे 50 बक्सों के साथ अपना मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया, और आज हर महीने अच्छी कमाई कर पा रहे है, तो यह आप भी कर सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
रामकुमार हर साल 5 लाख की अधिक की कमाई कर रहे
दरअसल, रामकुमार के लिए शुरुआत में यह सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन रामकुमार ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर अपने व्यवसाय को सफल बनाया। आज, उनके पास 350 बक्सों की बड़ी संख्या में मधुमक्खियां हैं, और उनका व्यवसाय जमकर चल रहा है।
राजकुमार का कहना है कि यह बिज़नेस कठिनाइयों से भरा था, लेकिन सही दिशा और उचित प्रबंधन के साथ उन्होंने इसे सफल बनाया, और उनका अनुभव यह साबित करता है कि मधुमक्खी पालन से, सही समय पर सही कदम उठाकर अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
इसके आलावा शुरूआती समय में केवल 50 बक्सों के साथ शुरुआत करने के बावजूद, राजकुमार का समर्पण और मेहनत उन्हें सफलता हासिल की है। और वर्तमान में उनके पास 350 से अधिक बक्से हैं, और वे हर साल 5 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं। जब ये कर सकते है तो आप क्यों नहीं।
10 बॉक्स से भी शुरू कर सकते है ये खास बिज़नेस
आप चाहे तो 10 बॉक्स लेकर भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर 40 किलोग्राम प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 400 किलो मिलेगी। इसके आलावा 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 400 किलो बेचने पर 1.40 लाख रुपये की कमाई होगी। अगर प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपये आता है। इसके आलावा कुल खर्च 35,000 रुपये होगा और शुद्ध लाभ 1,05,000 रुपये होगा, तो कुल मिलाकर यह बिज़नेस एक बढ़िया ऑप्शन है।
ये भी पढ़े ! Business Idea: आज ही शुरू कर दें इन 5 पेड़ों की खेती, कुछ ही सालों में हो जायेंगे मालामाल।