Honey Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, हरियाणा के झज्जर जिले के मलिकपुर गांव के रहने वाले प्रभात फोगाट ने दूसरे किसानों के लिए मिसाल बन चुकी है। यहां तक की उनके आस-पास के जितने भी जिलें वो सभी ही एक किसान के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके है।
इससे प्रेरणा लेकर हर किसान अब अपना जीवन को सवार रहे है। साथ ही मधुपालन का बिज़नेस को शुरू करके दूसरे व्यक्ति को रोजगार भी प्रदान कर रहे है। इस बिज़नेस को शुरू करके वो हर महीने 50 हजार की मंथली कमाई कर रहे है। तो चलिए इस बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
10 तरह का शहद को तैयार करने का करें व्यसाय शुरू?
अभी फिलहाल तो इस टाइम प्रभात मधुमक्खी पालन से 10 अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक शहद को भी तैयार कर रहे है, जोकि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, रिटेल, खादी स्टोर और प्रदर्शनियों के माध्यम से जुड़कर शहद बेचकर सालाना लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे है। एक मीडिया में यह बताया जा रहा है कि, वह सरसों, तिल, जामुन और लीची समेत 10 और के फ्लेवर का शहद भी तैयार किये जायगे।
जिसके लिए वे उसी और के फूलों और फलों के पौधों के पास मधुमक्खी पालन भी बक्से रखते। जिनसे स्वादिष्ट शहद भी तैयार किया जाता है। इस बिज़नेस को घर में रहकर भी शुरू कर सकते है।
सालाना करें करोड़ों रुपए की कमाई?
एक जानकारी के अनुसार पता चला है कि, अब प्रभात ने एक ग्रुप के साथ मिलकर राजस्थान, यूपी, हिमाचल और जम्मू जैसे कई समेत हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में बॉक्स भी लगा दिए है। साथ ही उन बक्सों से एकत्र शहद को झज्जर में प्रसंस्करण संयंत्र में पैक भी कराया जायेगा। फिर अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और उसकी वेबसाइट जैसी ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से बेचा जायेगा।
ऐसा भी दावा किया जा रहा कि, इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर पर मधुमक्खी पालन का काम कर सकते है, साथ ही प्रभात भी इस बिज़नेस को बिल्कुल छोटे स्तर से शुरू किया था और उन्होंने अपने पिता का अनुसरण करते हुए कृषि विज्ञान में MSc की और मधुमक्खी पालन को अपना विषय भी चुन लिया।
फिलहाल मधुमक्खी पालन पर PHD भी की जाएगी।प्रभात की उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें जनवरी 2024 में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से भी सम्मानित कराया जायेगा। Business Idea नौकरी की चिंता छोड़ो और घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस होगी 50 हजार मंथली कमाई। इस बिज़नेस को आप कम बजट में भी शुरू कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू की शहद का बिज़नेस इशलिये भी पॉपुलर है, क्युकि इसकी मांग हमारे भारत में हमेशा से बनी रही है। इसिलए इस व्यसाय को आप बहुत कम बजट के साथ छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है। और धीरे-धीरे इस बिज़नेस को आप बड़े स्तर पर भी ले जा सकते है। साथ ही इसके लिए आप एक ग्रुप भी बना सकते है या नहीं तो दो से तीन स्टाप को भी रख सकते है।
ये भी पढ़े:
Ice Cream Business Ideas: इस भीषम गर्मी में करें आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस, होगी लाखो की कमाई !
Instagram ने कमाई के मामले मे YouTube को छोड़ा पीछे, यूजर्स बन रहे मालामाल, जाने कैसे?
EV Charging Station Business Idea: एक ऐसा बिजनेस, जिसमें कोई कंपटीशन नहीं !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।