Jeevan Pramaan Patra: हर साल की तरह इस साल भी पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र यानि लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवम्बर 2024 तक जमा करवाना है। यह प्रमाण पत्र तय करता है की पेंशनर जीवित है या नही? 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है, जबकि 60 से 80 साल के पेंशनर्स 1 से 30 नवम्बर के बीच इसे जमा करवा सकते है।
पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए आसान ऑप्शन दिये गए है, जिनमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है, आइये जानते है इन तरीको के बारे मे:-
1. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से
पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है, नवम्बर 2020 से IPPB बैंक ने डाकिये के साथ इस सेवा को शुरू किया था, जिससे पेंशनर्स अपने घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
2. जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जमा करे
पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल के जरिये भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है। इसके लिए उन्हे अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी। आधार नियामक UIDAI ने पहचान सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस की जानकरी दी है, जिसे पेंशनर्स आधार वेबसाइट से देख सकते है और अपनी पहचान वेरिफ़ाई कर सकते है।
3. विदेश मे रहने वाले पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन सर्विस
यदि कोई पेंशनर विदेश मे रहता है तो उन्हे बैंक अधिकारी के साइन किए हुए लाइफ सर्टिफिकेट की स्थिति मे पर्सनल रूप से बैंक जाने की जरूरत नही है, वे जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ही उस सर्टिफिकेट को जमा कर सकता है।
4. डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के तहत
देशभर एम 12 सरकारी बैंक 100 प्रमुख शहरो मे डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देते है, जिनमे लाइफ सर्टिफिकेट भी शामिल है, इसके लिए पेंशनर्स को मोबाइल एप्प, वेबसाइट या टोल फ्री नंबर के जरिये बुकिंग कर सकते है, फिर डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट घर आकार लाइफ सर्टिफिकेट लेता है।
5. स्वयं जाकर जमा करे
पेंशनर्स चाहे तो पेंशन डिस्बर्सिंग अथोंरिटीज के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करवा सकते है। अगर वे खुद उपस्थित नही हो सकते, तो किसी अधिकृत अधिकारी से साइन करवाकर भी अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा करवा सकते है।