How to become rich in 2024? अमीर कैसे बने? ये सवाल दुनिया के हर एक व्यक्ति के मन मे आता है जिसने इस धरती पर जन्म लिया है और जिसने कुछ भी खरीदने के लिए भुगतान किया है। चाहे वो भुगतान काफ़ी छोटा हो या बड़ा।
भारत बेरोजगारों का देश है भारत मे ही नहीं दुनिया भर के लोग ग़रीबी के जाल मे फसे हुए है और उनको उस जाल से निकलने के लिए कोई पर्याप्त ज्ञान नहीं है जिससे वह खुद ब खुद उस जाल मे दिनों दिन गहरे फसे जा रहे है
हर कोई अमीर बनने के बारे मे सोचता है जो लोग सरकारी या प्राइवेट किसी भी प्रकार की कोई जॉब करते है तो वह अपने सेलेरी पर निर्भर रहते है और अपना जीवनयापन करते है लेकिन कुछ लोगो से तो अपने घरो के खर्चे ही बड़ी मुश्किल से निकलते है ऐसे मे लोग इस बात को. लेकर परेशान रहते है की पैसे कहा से आएगा तो आज हम आपको आपको बताएंगे की पैसे कहा से आएगा
इसी के साथ हम आपको आपकी कुछ ऐसी आदतों के बारे मे बताएंगे निनके रहते आप दिनों दिन गरीब होते जा रहे हो तो चलिए जानते है उन आदतों के बारे मे।
वे 5 आदतें जो आपको गरीब बना रही है
हमने इस आर्टिकल मे आपके साथ 5 आदतें साँझा की है जो आपको गरीब बना रही है
1. लोगो की कॉपी करना या बरोबरी करना।
जो लोग जॉब करते है या फिर वे स्टूडेंटस जिनको अपने घरो से अच्छे पैसे खरचने को मिलते है वे अपने पैसे ज्यादातर महंगे कपड़ो, महंगे जूते, बैग्स, कॉट्स, आदि मे लगते है लेकिन मिडल क्लास के लोग भी इनकी बरोबरी करने की कोशिश करते है और वे यहां मात कहा जाते है जिससे उनके आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है वे लोग दूसरे लोगों से अच्छा देखने के लिए अपने बजट के हिसाब से ज्यादा खर्च घर बैठे हैं जो उनको गरीब बनाने में मदद करता है
लेकिन हमें इस प्रकार का काम बिल्कुल भी नहीं करना है हमें अपने बजट के हिसाब से ही अपने ऊपर खर्च करना है लोगों को देखकर जलना नहीं है
2.लग्जरी चीजों के शौक पूरा करना
मिडिल क्लास फैमिली के लोग जब किसी के हाथ में नया मोबाइल फोन या लैपटॉप देख लेते हैं तो उनके मन में एक विचार उठना है कि क्यों ना मैं भी एक नया फोन ले लूं जिससे मेरी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाएंगे लेकिन इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है बहुत ज्यादातर लोग महंगे फोंस के चक्कर में फंस जाते हैं तो हमारा आपसे एक ही सजेशन है कि आप जब तक अच्छे पैसे नहीं कमाने लग जाते तो बताओ का आपको सेकंड हैंड फोन ही चलना चाहिये
इसी के साथ जब आपको कोई गाड़ी लेने का प्लान करें तो आपको सेकंड हैंड गाड़ी ही लेनी है क्योंकि आजकल सेकंड हैंड गाड़ी अभी काफी अच्छी क्वालिटी में देखने को मिल रही है जब आप अच्छे पैसे कमाने लग जाए तो आप नई गाड़ी पर विजिट हो सकते हैं
3. अच्छी कंपनी में निवेश न करना
निवेश ने करना एक बहुत बड़ी गलत आदत है लेकिन जिस व्यक्ति को कम उम्र में ही निवेश करने की आदत लग जाती है उसका अमीर या करोड़पति होना तय है लेकिन मिडिल क्लास और फैमिली के लोग अपने खर्चों में इतनी ज्यादा व्यस्त हो जाती है कि उनका निवेश नाम की समझ भी नहीं रहती।
हमारी मन तो आपको हर महीने निवेश करने की आदत डालनी चाहिए और एक निश्चित अमाउंट हर महीने निवेश करना चाहिए इससे आपका धन दिनों दिन बढ़े
4. क्रेडिट कार्ड का गलत उपयोग करना
ज्यादातर अमीर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग अपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए या अपने खर्चों को आसानी से पूरा करने के लिए उपयोग करते हैं लेकिन मध्यवर्ती लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग फालतू खर्चों में करते हैं ज्यादातर यह उन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं जो उनके लिए लाभदायक ही नहीं है बस वह अपनी शौक के लिए उसको खरीद रहे हैं.
जिससे कि वह समय पर भुगतान नहीं कर पाते हो और उनका कर्ज बढ़ जाता है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग कभी भी गलत या अनउपयोगी चीजों को खरीदने के लिए नहीं करना।
5. पैसे कमाने की तरफ ध्यान न देना
ऐसे लोग ज्यादातर स्टूडेंट्स जो अपने घरों से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं या जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और वह अपने घर पर परिवार के साथ रहते हैं और उनको घर से खर्चे के लिए हर महीने अच्छे खासे पैसे मिलते हैं तो ऐसे लोग पैसे कमाने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते और ऐसे लोगों को पैसे की वैल्यू भी पता नहीं होती और हमारी मानो तो यदि आप घर पर बिल्कुल फ्री होते हो और आप अपना ज्यादातर समय मोबाइल में पूरा दिन स्क्रॉल करके निकल रहे होते हो.
तो आपको यूट्यूब पर हाउ टू अर्न मनी ऑनलाइन से रिलेटेड वीडियो देखना शुरू करना होगा और आपको किसी भी हाई डिमांडिंग स्किल को सीख कर पैसे कमाने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें |
MANDALA ART Business ideas: छोटी सी दूकान से कमाओ 1 लाख महीना, करना होगा 2 लाख का इन्वेस्टमेंट
Apricot Oil Business Idea: शुरू करो ये बड़ा व्यापार, जिसमे हर महीने लाखों की होगी कमाई