How to Stop Child Phone Addiction: आजकल मोबाइल हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है मोबाइल के बिना आज कल कोई भी काम नहीं हो सकता हर किसी के हाथ में एंड्रॉयड फोन देखने को मिलता है ऐसा बिना चुनाव ही रखती होगा जिसके पास एंड्रॉयड फोन ना हो और ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मोबाइल हमारे जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हम बिल्कुल भी जी नहीं सकते अर्थात यह ऑक्सीजन के समान माना जा सकता है जो की सांस लेने के लिए अति आवश्यक है।
ऐसे में सबसे बड़ी प्रॉब्लम हो तब आती है जब हमारे बच्चों को मोबाइल देखने की लत लग जाती है और हमारे बच्चे बिना मोबाइल के खाना भी नहीं खाते और बिना मोबाइल के सोते भी नहीं है यदि हम अपने बच्चों को स्थिति में मोबाइल नहीं देते हैं तो वह जिद करने लगते हैं और घंटे तक रोने लगते हैं। जिन्हें देखकर हमें बहुत पछतावा होता है कि काश हमने इन्हें कभी भी मोबाइल नहीं दिया होता तो आज इन्हे लत नहीं लगी होती।
तो इसी समस्या को देखते हुए हमने आज ऐसे टिप्स खोजे हैं अगर आप उन्हें टिप्स को अपनाते हैं तो आप अपने बच्चों को मोबाइल की लगी हुई लत से छुटकारा दिलवा सकते हैं यह टिप्स बहुत ही आसान है तो चलिए जानते हैं कि कौन से वह टिप्स हैं जिनसे आपके बच्चों को लगी मोबाइल की लत हट सकती है
बच्चों को लगी मोबाइल की लत से है परेशान? आज ही अपनाये ये 03 शानदार टिप्स !
अगर आप कुछ ऐसे टिप्स ढूंढ रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने बच्चों को लगी हुई मोबाइल की लत को हटा सके तो हमने कुछ ऐसे तरीके खोजे हैं अगर आप उनका प्रयोग करते हैं तो आप अपने बच्चों को मोबाइल की लत से हटा सकते हैं मोबाइल की लत अर्थात ज्यादा समय तक का मोबाइल की स्क्रीन पर नजर लगाए रखना हमारे मानसिंह संतुलन के लिए तो खतरनाक है ही इसे के साथ यह हमारी आंखें भी खराब कर सकती हैं और मोटापे का कारण बनती है।
How to Stop Child Phone Addiction? अपनाये ये 03 टिप्स !
Tips: 1 for (How to Stop Child Phone Addiction?)
देखिए टिप्स तो कुछ नहीं है लेकिन हम आपको कुछ सजेशन देना चाहेंगे कि आप अपने बच्चों को कुछ निश्चित समय यानी कि एक दिन में मात्र एक या आधा घंटा ही मोबाइल देखने दे इससे ज्यादा मोबाइल बच्चों को न दें। और सबसे बड़ी बात की अपने बच्चों को खाना खाते समय मोबाइल बिल्कुल भी ना दें यदि आपके 1 घंटे भी मोबाइल देने पर आपका बच्चा और मोबाइल देखने के लिए रोता है और जिद करता है तो मोबाइल देने से अच्छा है कि उसे रोने ही दें।
Tips: 2 For (How to Stop Child Phone Addiction?)
अगर हम दूसरे तरीके की बात करें तो आप अपने बच्चों को खेलने का सामान ज्यादा से ज्यादा लाकर देने की कोशिश करें ताकि आपके बच्चे ज्यादा समय अपने खिलौने में बिता सके और अपने बच्चों को आप पार्क में घूमने के लिए लेकर जाएं अपने बच्चों को ज्यादातर समय है अपने दोस्तों के साथ खेलने में बिताने दे ऐसे से आपके बच्चों का ध्यान मोबाइल की तरफ नहीं जाएगा और वह खेलने में ही व्यस्त रहेंगे। कुछ दिनों तक तो बच्चों को मोबाइल याद आएगी लेकिन 10 15 दिन बाद आपके बच्चों को अपने खिलौने के साथ खेलने में मजा आने लगेगा और वह मोबाइल देखना बिल्कुल ही बंद कर देंगे।
Tips: 3 for (How to Stop Child Phone Addiction?)
अगर आपके घर के पास कोई ऐसा स्कूल है जो बच्चों के लिए एक्टिविटी और गेम्स हर वक्त खिलाते हैं तो आप बच्चों का एडमिशन उन स्कूल में करवा सकते हैं जिनमें खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रहती है इसे आपके बच्चे मोबाइल की लत से भी बच्चे सकेंगे और उनकी पढ़ाई भी जारी रहेगी।
Note : अपने बच्चों को ज्यादा टाइम तक टीवी या एलसीडी के सामने भी ना बताएं इसे आपके बच्चों की नजर कमजोर हो सकती है, अपने बच्चों की नेत्र शक्ति को उनके भविष्य की पढ़ाई के लिए बचा कर रखना आप ही का कर्तव्य है।
यह भी पढ़ें |
Digital Detox Initiative: इंसान की मेंटल हेल्थ को बिगाड़ रहे है गैजेट्स, सरकार भी है इससे परेशान