HP Employees Pensioners Salary Pension: हिमाचल प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काफी समय से पेंशन का इंतज़ार कर रहे है, जिनके लिए अब राहत भरी खबर देखने को मिली है, राज्य मे पहली बार ऐसा हो रहा है जब कर्मचारियों को 5 सितम्बर को वेतन दिया गया है, क्योंकि अब तक हर महीने की 1 तारीख को सैलेरी पेंशन जारी की जाती है।
सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के बयान के बाद गुरुवार यानि 5 सितम्बर को कर्मचारियों के खाते मे सैलेरी पहुँच गई है, और अब जल्द ही पेंशनधारको को भी राहत मिल जाएगी क्योंकि उनके खाते मे 10 सितम्बर को पेंशन राशि भेज दी जाएगी, आपकी जानकारी के लिए बता दे की बता दे कि वेतन पर हर महीने 1,200 करोड़ और पेंशन पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। यानी वेतन और पेंशन पर कुल व्यय 2,000 करोड़ होता है।
CM ने 5 को सैलरी और 10 सितंबर को पेंशन देने का किया था ऐलान
बुधवार के दिन यानि 4 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा कर्मचारियों पेंशनरों के सैलरी पेंशन को लेकर उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने वेतन पांच तारीख यानि 5 सितंबर तथा पेंशनरों को पेंशन 10 सितंबर को दी जाएगी।
जिससे राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कर्ज पर ब्याज राशि बचाने का प्रयास किया है। यह बचत तीन करोड़ मासिक और 36 करोड़ रुपये सालाना होगी।
वित्त सचिव ने लिखा पत्र
वित्त सचिव वित्त रोहित जमवाल ने राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के उप महाप्रबंधक और DGM को एक पत्र लिखकर राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के उनके खातों में आने तक EMI पर पेनल्टी या ब्याज ना लेने की बात कहीं है, यह पत्र हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अनुरोध पर भेजा गया है।
Useful information. Luck me I discovered your website unintentionally, annd I’m shocked why this
twist of fate did not took place earlier! I bookmarked it. https://yv6Bg.Mssg.me/