HP Envy x360 14 Launched: HP लगातार अपने ग्राहकों के लिए बाजार में तरह-तरह के लैपटॉप को लांच करती रहती है। एक बार फिर HP की कंपनी ने कल यानि 3 अप्रैल 2024 को भारत में अपने नए HP Envy x360 14 मॉडल्स को लॉन्च कर दिए। HP के ये नए मॉडल्स स्लीक एल्युमिनियम डिजाइन के साथ आते हैं। और इनमें फोल्डेबल 2-in-1 डिजाइन दी गई है जिससे इन्हें ट्रेडिशनल लैपटॉप या टैबलेट के तौर पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
HP Envy x360 14 Specifications
डिस्प्ले (Display)
HP का यह क्रिएटिव लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 2.8K रेजलूशन वाला OLED टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर (Processor)
इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज (RAM and Storage)
इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 512GB NVMe M.2 SSD हार्ड ड्राइव स्टोरेज दिया गया है।
बैटरी (Battery)
इस लैपटॉप में 59Whr कैपेसिटी वाली बैटरी और 65W USB Type C चार्जिंग फीचर मिता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 10 घंटे की बैटरी बैकअप दे सकता है।
HP Envy x360 14 Features
यदि हम इस लैपटॉप की बात करे तो इसमें HP Envy x360 14 मॉडल्स को 14 इंच 2.8K OLED टचस्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। HD का कहना है कि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5% है और इनमें 120 हर्ट्ज़ तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर की जाती है। एन्टरटेनमेंट के लिए इन लैपटॉप में IMAX Enhanced सर्टिफिकेशन दिया गया है जिससे अल्ट्रा-इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
Envy x360 14 में इंटेल का लेटेस्ट Core Ultra चिपसेट भी दिया गया है। इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के चलते AI फीचर्स मिलते हैं। HP के अनुसार, स्मार्ट कैमरा ट्रैकिंग, बैकग्राउंड ब्लर, नॉइज़ कैंसिलेशन और दूसरे AI-पावर्ड फीचर्स इनेबल होने पर NPU से बैटरी लाइफ 65 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। वहीं, अलग से दी गई NPU चिप का फायदा लेने के लिए आप लैपटॉप में एक Microsoft Copilot बटन मिलता है। कीबोर्ड पर दिए इस बटन से AI चैटबॉट को झटपट से लॉन्च किया जा सकता है और असिस्टेड सर्च, कॉन्टेन्ट जेनरेशन जैसे फंक्शन एक्टिव किए जा सकते हैं।
इस लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर होने के साथ-साथ HP Company ने यह भी दावा किया है कि, इस लैपटॉप की बैटरी 14.75 घंटे तक चल सकती है। HP का यह लैपटॉप Windows 11 के साथ आता है और इसमें वेब सर्च, टास्क लिखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नया Copilot AI असिस्टेंट भी दिया गया है।
अगर हम इस लैपटॉप की डिजाइन की बात करें तो इसमें कनवर्टिबल बॉडी वाले इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ 1.4 किलोग्रम है और इसमें 5MP वेबकैम है। जोकि इस डिवाइस में क्वाड स्पीकर्स मिलते हैं जो Poly Studio पावर्ड हैं औ वाई-फाई 7 वायरलेस के साथ आता है।
HP Envy x360 14 Laptops With Advanced AI Features Launched in India; Know Price, Specifications and Features of New HP Models #AI #ArtificialIntelligence #AILaptops #HPEnvyx360 @HPIndia https://t.co/1QJHfQOq6O
— LatestLY (@latestly) April 3, 2024
HP Envy x360 14 Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, HP Envy X360 14 को भारत में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। और इस लैपटॉप को दो अलग-अलग कलर ऑप्शन- Atmospheric Blue और Meteor Silver में प्रोवाइड कराया गया है। वहीं, OMEN Transcend 14 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। साथ ही इस लैपटॉप के साथ कंपनी HypeX माउस और हैडसेट फ्री दे रही है। यूजर्स को HP HyperX प्रीमियम बैग भी फ्री मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़े:
Second Hand Laptop खरीदने से पहले रखे इन चीज़ो का ध्यान !
Amazon Sale: अरे बाप रे ! Amazon पर आधी दामों में मिल रही है HP और Dell के दमदार फीचर्स वाला Laptop
Top Laptop Company: जानें भारत में सबसे लोकप्रिय 05 Laptop Company की पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।