Huawei Mate XT Smartphone: आपको यह खबर जानकर ख़ुशी होगी कि, बहुत जल्द iPhone 16 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। वहीं, 9 सितंबर को iPhone 16 आपके सामने होगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है iPhone की ये सीरीज बाकि सीरीज के मुकाबले ज्यादा दमदार और धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो होगी।
किन, सबसे खास बात तो ये है कि, इस आईफोन को टक्कर देने के लिए चीनी कंपनी हुआवे अपना जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। दरअसल 10 सितंबर को हुआवे दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करेगा, तो आइये इस फ़ोन के बारे में जानते है।
Huawei Mate XT स्मार्टफोन कब होंगे लांच
एक मीडिया रिपोर्ट कि, मानें तो चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Huawei Consumer Business Group के CEO Richard Yu ने एक पोस्ट में कंफर्म किया कि पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा।
यह पांच साल की लगातार मेहनत और साइंस फिक्शन को रियलिटी में बदलने का नतीजा है। इसकी के साथ यह जबरदस्त फोन चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा।
Huawei Mate XT Specifications
Huawei Mate XT Display
कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में तीन सेक्शन दिए जायेंगे, जिसमे दो इनवार्ड स्क्रीन, वहीं एक आउटवार्ड स्क्रीन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Huawei Mate XT Processor
वैसे तो इस डिवाइस को कंपनी डुअल-हिंज टेक्नोलॉजी के जरिए एक साथ जोड़ा दिया जायेगा।
Huawei Mate XT Camera
कंपनी इस डिवाइस के फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलने की संभावना है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन में रिंग डिजाइन के साथ गोल कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।
Huawei Mate XT Battery
वैसे तो कंपनी के तरफ से इसके पवार बैकअप को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
Huawei Mate XT Price in India
अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन कि प्राइस की तो यह फ़ोन सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट होने की संभावना है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े ! 9000 रुपये से कम में लांच होगा 16GB RAM वाला Infinix Hot 50 फ़ोन, यहाँ देखें लीक स्पेक्स।