Huawei Mate XT Ultimate: देश और दुनियां की प्रसिद्ध कंपनी हुवावे ने विश्व का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन का खुलासा कंपनी ने खास तौर पर कर दिया है।
इस फ़ोन में पूरी तरह से खुलने पर 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन और ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप को दिया है। इसके आलावा Huawei के इस फ़ोन में कंपनी ने 5600mAh बड़ी बैटरी और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में जानते है।
Huawei Mate XT Ultimate Specifications
Huawei Mate XT Ultimate Display
Huawei ने अपने इस फोल्डेबल फोन में 10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले दिया है, जोकि 3184 x 2232 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। इसके आलावा इस फ़ोन में 6.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है। वहीं, इस फ़ोन को एक बार फोल्ड करके 7.9 इंच डिस्प्ले में बदला जा सकता है।
Huawei Mate XT Ultimate Processor
जानकारी के लिए बता दें कि Huawei ने अभी तक इस फोल्डेबल फोन की चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, ऐसा दावा किया जा रहा है कि, यह Kirin 9000 वाला हो सकता है। इसके अलावा यह HarmonyOS 4.2 के साथ काम करेगा।
Huawei Mate XT Ultimate Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, इस फ़ोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का पेरीस्कोप के साथ एक और कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
Huawei Mate XT Ultimate Battery
पवार बैकअप के लिए Huawei ने अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी बड़ी बैटरी के साथ 66W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Mate XT Ultimate Price in India
अगर बात करे इस Huawei के ट्राई-फोल्ड फोन की कीमत की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 16GB RAM और 256GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) का है। वहीं, 512GB और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स की कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) रखी गई हैं।