Huawei Nova Flip Sale: निर्माता कंपनी Huawei ने अभी हाल ही में चीन में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Nova Flip लॉन्च किया, जोकि कंपनी की Nova सीरीज का हिस्सा है। रिपोर्ट की मानें तो यह मोबाइल फ़ोन 12GB तक की RAM और दो डिस्प्ले वाला यह फ्लिप फोन ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लॉन्च के 72 घंटों में ही इस फोन की सेल 45 हजार यूनिट के आंकड़े को पार कर गई।
इसके साथ ही इस वर्टीकल फोल्डिंग फोन में शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले 6.94 इंच के LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले और 2.14 इंच के OLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है। लॉन्च के महज 72 घंटों में, इस फोन ने चीन के बाजार में तहलका मचा दिया।, तो चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन्स और सेल के विस्तार से जानते है।
Huawei Nova Flip की पहली सेल
कंपनी ने इस डिवाइस को 8 अगस्त 2024, चीन में लांच किया गया था। इसके आलावा इस वर्टीकल फोल्डेबल स्मार्टफोन को Green, Pink, White, और Black जैसे कलर्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया गया है, साथ ही इस फ़ोन की सेल 10 अगस्त से ही शुरू हुई थी।
Huawei ने इसकी सेल के बारे में बताते हुए कहा है कि Nova Flip के 72 घंटों के अंदर 45 हजार यूनिट्स बिके हैं। कंपनी का (via) दावा है कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान लॉन्च हुए पुराने मॉडल्स की तुलना में यह सेल 85% ज्यादा है, तो आइये अब इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Huawei Nova Flip specifications
Huawei Nova Flip Display
Huawei Nova Flip मोबाइल में 6.94 इंच का OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। जबकि फोन में पीछे की तरफ 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 2.15-इंच की OLED कवर स्क्रीन दी गई है।
Huawei Nova Flip Processor
यह डिवाइस हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करता है। इसमें चिपसेट के तौर पर किरिन 8000 मौजूद है। जो परफॉरमेंस के लिहाज से एक बेहतरीन डिवाइस है।
Huawei Nova Flip Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 1/1.56-इंच RYYB सेंसर और f/1.9 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova Flip Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 4,400mAh की बैटरी के साथ 66W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़े ! iPhone के “तू कॉपी” के साथ लांच हुआ, itel A50 और itel A50 C – 6,000 रुपये से भी कम है कीमत