Huawei Nova Flip Phone Features: ब्रांड कंपनी Huawei ने अपने घरेलू इंडियन मार्केट में एक नया फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर किया है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। हुवावे की नोवा सीरीज के अंतर्गत यह पहला फ्लिप स्मार्टफोन है, जोकि चीन में लांच हुए वेरिएंट में 1TB Storage और 66W का रैपिड चार्जिंग ऑफर्स करती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Huawei Nova Flip Specifications
Huawei Nova Flip Display
कंपनी ने Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में 6.94 इंच का OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2690 x 1136 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस और 1440 Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Nova Flip Processor
Huawei कंपनी ने इस मोबाइल फ़ोन में गेमिंग के लिए चिपसेट के तौर पर किरिन 8000 दिया है, जोकि परफॉरमेंस के लिहाज से बेस्ट विकल्प है।
Huawei Nova Flip Camera
फोटोग्राफी की बात करे तो इस फ़ोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova Flip Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 4,400mAh की बैटरी के साथ 66W का रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Nova Flip Price in India
वैसे तो कंपनी ने इस फ़ोन को तीन वेरिएंट के साथ लांच किया है, जिसमे पहला 12+256GB हैं कि कीमत 5,288 युआन यानि 62,200 रूपए है। वहीं, 12GB+512GB को 5,688 यानी 67,000 रुपये है। 1TB वाला वेरिएंट 6,488 युआन यानी लगभग 76,400 रुपये है।
इसके आलावा इस स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! OnePlus Nord 4 पर मिल रहे 3 हज़ार रुपए का भारी डिस्काउंट, जाने कीमत !