Huawei Tri Fold: ब्रांड कंपनी Huawei दुनियाँ के बड़े कंपनियों में से एक है। ये कंपनी एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Huawei सितंबर में अपना नया ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
यह स्मार्टफोन एक साथ तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले लेकर आएगा, जोकि इसे मौजूदा फोल्डेबल फोंस से बिल्कुल अलग बनाता है। इस फोन के ट्राई-फोल्ड डिजाइन की वजह से यूजर्स इसे स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Huawei Tri Fold Launch Date in India
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में लांच किया जायेगा। हालांकि इसे चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Huawei Tri Fold Leak Specifications
Huawei Tri Fold Display
रिपोर्ट की मानें, तो फोन अनफोल्ड होने पर 10 इंच स्क्रीन साइज में आएगा, जो एक टैबलेट जितनी स्क्रीन होगी।
Huawei Tri Fold Processor
कंपनी ने इस डिवाइस में Huawei’s Kirin 9000S चिपसेट के साथ लांच करेगा।
Huawei Tri Fold Battery
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी के साथ 66W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच करेगी।
Huawei Tri Fold Price
जैसन विल नाम के ट्विटर हैंडल ने हुआवे के ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप साझा किया है। साथ ही दावा किया है कि अपकमिंग ट्राई फोल्ड फोन की कीमत करीब 4,900 डॉलर यानी करीब 4,11,334 रुपये होगी, जो सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 के 1,799 डॉलर करीब 1.50 लाख से काफी ज्यादा होगी।
ये भी पढ़े ! Samsung जल्द लांच करेगा अपना नया डबल फोल्डिंग स्मार्टफोन, जाने कितनी होगी कीमत !
Good post. I learn something totally new and challenging on websites
I stumbleupon every day. It’s always interesting to read
through articles from other authors and practice something from
their sites. https://yv6bg.Mssg.me/