Huawei Watch GT 5 Launch Date in India: HUAWEI ने भारत के बाज़ारो में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 5 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में यूजर को एक से बढ़कर एक एडवांस लेवल का हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स देखने को मिलने वाला है। या यूँ कहे कि, यह वाच यूजर के लिए बहुत ही खास रहने वाला है।
दरअसल, यह वाच यूजर के हेल्थ का भरपूर ध्यान रखने में सक्षम साबित होगा। इस स्मार्टवॉच की एक और खास बात यह भी है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप प्रदान करती है, तो चलिए इस स्मार्टवॉच के बारे में जानते है।
Huawei Watch GT 5 Specifications
Huawei Watch GT 5 Connectivity $ Display
कंपनी ने इस वाच में तो भर के फीचर दिए है, इसमें 466X466 रेजोल्यूशन पिक्सल वाली 1.43 इंच की Amoled डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 353 का PPI सपोर्ट भी मिलता है।
इसके साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्रोटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेंप्रेचर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर कई तगड़े फीचर भी देखने को मिलते है।
Huawei Watch GT 5 Pawarful Battery
इस स्मार्टवॉच की सबसे अहम बात यह है कि, कंपनी ने इसे सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बिना एक्स्ट्रा चार्ज के बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। यानि कि, रेगुलर इस्तेमाल के साथ 9 दिनों तक और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ 5 दिनों तक चलती है।
Huawei Watch GT 5 Beneficial For Health
यह स्मार्टवॉच हेल्थ के लिए इस लिए लाभकारी माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया है कि इसके इसके छोटे वर्जन में सिरेमिक बॉडी है, जबकि बड़े वजर्न में टाइटेनियम एलॉय बॉडी दिया गया है। साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डेप्थ सेंसर, ECG सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और तापमान सेंसर जैसे कई फीचर मिलेंगे, जो आपकी सेहत का भरपूर ध्यान रखेगा।
Huawei Watch GT 5 Price in India
अगर बात करे इसकी कीमत कि तो कंपनी इसे 41mm मॉडल के लिए 15,999 रुपये और 46mm मॉडल के लिए 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।