साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F16 5G को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे बेहद अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया गया है।
अगर आप बजट सेगमेंट में 12 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में कोई नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Samsung Galaxy F16 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अपने सैमसंग इंडिया के ऑफिशियस X अकाउंट पर अनवील किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Samsung Galaxy F16 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F16 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 15 के साथ One UI 7 स्किन पर रन करता है और इसे 6 OS अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की गारंटी है।

मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन के फ्रंट में 13MP का सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy F16 5G फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy F16 5G की कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy F16 5G की कीमत भारत में 4GB रैम ऑप्शन के लिए 13,499 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स की कीमत 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है। तीनों वेरिएंट्स में 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन को देश में Flipkart और सैमसंग इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसे Bling Black, Glam Green और Vibing Blue कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी अभी ऑफिशियल ई-स्टोर से सैमसंग Galaxy F16 5G की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। SBI और Axis Bank के कस्टमर्स को एडिशनल रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। बायर्स के लिए 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है, जो 2,078.48 रुपये से शुरू होता है।
ये भी पढ़े ! 50MP OIS कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होगा Oppo F29 Pro 5G फ़ोन, देखें संभावित कीमत