Husqvarna svartpilen 401 Cruiser bike review : जैसा कि आप सभी को पता होगा की मार्केट में केटीएम जैसी बाइक्स ने तहलका मचा रखा है हर कोई सुपर बाइक के नाम पर केटीएम खरीदना पसंद करता है। लेकिन मार्केट में एक ऐसी रापचिक बाइक लॉन्च हो चुकी है जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम नेक्स्ट लेवल है और यह केटीएम को मात देने के लिए काफी है। इस सुपर बाइक का नाम है Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर!
Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर के इंजन स्पेसिफिकेशंस
Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर में 399 सीसी का लिक्विड कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन सेट किया गया है। जो 9000 आरपीएम पर 42.9 bhp की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 39 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर से भी ज्यादा है और माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है जो की हाईवे और सिटी रोड पर निर्भर करती है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स सेट किया गया है। वहीं इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो काफी मस्कुलर है।
Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर के फीचर्स
कंपनी ने इस रापचिक सुपर बाइक में काफी तगड़े लेवल के स्पोर्टी फीचर्स ऐड किए हैं जो इसे अन्य बाइकस से बिल्कुल अलग बनाते हैं। जिनमें एडजेस्टेबल wp अपेक्स USD फोर्क फ्रंट सस्पेंस, wp अपेक्स मोनोशोक परिलोड रियर सस्पेंस, डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 4 पिस्टन , डिस्क ब्रेक्स, 17 इंच एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट , एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जीपीएस, इलेक्ट्रिक स्टार्ट इत्यादि शानदार फीचर्स शामिल है।
कितनी है Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर की क़ीमत?
कम्पनी ने Husqvarna svartpilen 401 क्रूजर को भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग मार्केट ₹3,58,987 (3.6 लाख ) की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कलर वेरिएंट्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया है जो देखने में एकदम शानदार है.
ये भी पढ़े ! KTM की बारात निकालने Bajaj ने मार्केट में लॉन्च कर दी अपनी रापचिक Bajaj Pulsar N250 सुपरबाइक, देखे क़ीमत !