IAS Sonal Goel Success Story: सोनल ने अपनी नौकरी के साथc की परीक्षा को क्रैक किया है, ऐसा करना आसान नहीं होता है। इसके लिए दिन -रात एक करनी होती है पढ़ाई में। इस पर UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना तो और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज, हम एक ऐसे अफसर महिला अफसर के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्होंने UPSC एग्जाम को नौकरी के साथ क्रैक किया है। इस अफसर का नाम है सोनल गोयल। सोनल ने दूसरे अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास की है। वहीं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मेंस एग्जाम की मार्कशीट शेयर की, जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बात दे कि, सोनल साल 2008 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में शुमार UPSC एग्जाम को दूसरे अटेम्प्ट में क्रैक किया था। पहले प्रयास में उनको जनरल स्टडीज में कम अंक मिले थे। इसकी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हो पाय था। इस बारे में एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए सोनल ने लिखा कि, ‘जब भी मैं अपनी UPSC सिविल सेवा 2007 मेंस मार्कशीट देखी तो नॉस्टाल्जिक फील करती हूं। यह मार्कशीट देखकर उन्हें परीक्षा और सफलता की याद आती है, जिसके चलते उनका मई साल 2008 में चयन हुआ था। तो आइये IAS Sonal Goel के जर्नी पर प्रकाश डालते हैं।
IAS Sonal Goel ने शेयर कि अपनी UPSC की मार्कशीट
इसी क्रम में दूसरे कैंडिडेट्स को इंस्पायर करने के लिए उन्होंने अपनी UPSC मेन्स की मार्कशीट सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर की है। उनके नंबर देखकर सभी हैरान हैं।
पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई थी
सोनल ने बताया बीती 21 फरवरी को ये पोस्ट शेयर की, इसमें उन्होंने अपनी मार्कशीट शेयर करने के साथ ही संघर्ष के दिनों के अनुभव भी साझा किए। सोनल ने बताया कि कैसे पहले प्रयाल में वे असफल हुईं थी। उन्होंने 2007 में अपना पहला अटेम्प्ट दिया था। इस में वे असफल रहीं, इसके अगले साल यानी साल 2008 में ही सोनल ने UPSC Exam क्रैक कर लीं।
बहुत कम मार्क्स मिले
सोनल आगे लिखती हैं कि उन्होंने अपने पहले प्रयास में जनरल स्टडीज के पेपर में कम अंक आने की वजह से उन्हें इंटरव्यू कॉल नहीं आयी। हालांकि इससे वे निराश नहीं हुईं और दोगुने उत्साह से प्रयास शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने जनरल स्टडीज के पेपर को तैयार करने में जान लगा दी।
जॉब के साथ की UPSC कि तैयारी
सोनल की जर्नी इस मामले में भी इंस्पायरिंग है कि, उन्होंने नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ UPSC की तैयारी की। वे उस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB कर रही थी, साथ ही CA के तौर पर पार्ट टाइम नौकरी भी कर रही थी। इन सभी के साथ उनकी UPSC की तैयारी चल रही थी।
Let us all keep inspiring the #YouthPower 👏🏻#UPSC#CivilServices#NationCalling 🇮🇳 https://t.co/E9bCAyOrRy
— Sonal Goel IAS 🇮🇳 (@sonalgoelias) February 23, 2024
सोनल ने दूसरे प्रयास में कि UPSC क्रैक
सोनल ने दूसरे प्रयास में न केवल परीक्षा पास की बल्कि पहले अटेम्प्ट में जिस विषय के कारण फेल हईं थी।। दूसरे प्रयास में उसी में हाईऐस्ट मार्क्स प्राप्त किए। उनके ऑप्शनल कॉमर्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से भी ज्यादा अंक GS में थे।
उम्मीदारों के लिए क्या सन्देश दी सोनल
सोनल अपनी जर्नी के माध्यम से दूसरे स्टूडेंट्स को ये शिक्षा देती हैं कि अगर इरादा पक्का हो तो कोई भी और कैसी भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती। हर फेलियर एक लेसन होता है, जिससे आप आगे लिए सीख ले सकते हैं और सुधार कर सकते हैं। इसलिए अपनी क्षमताओं पर यकीन करें, पूरे समर्पण और जोश के साथ अपने गोल को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें और कभी अपने सपने को खुद से दूर न करें। निरंतरता से कोई भी महानता हासिल की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
IAS Taskin Khan Success Story: मॉडलिंग की दुनिया छोड़, कर रही है देश की सेवा !