IAS Swati Meena Success Story: शुरुआत से ही भारत में UPSC की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार IAS अफसर बनते हैं। IAS बनना असल जिंदगी में जितना आसान लगता है, वह उतना ही मुश्किल भरा होता है। लेकिन, किसी ने सच ही कहा है कि, “ना कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है।” आज हम आपको राजस्थान की IAS स्वाति मीणा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में ही इस परीक्षा को पास कर लिया था।
कौन है स्वाति मीना?
आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि, स्वाति मूलरूप से राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई अजमेर शहर से ही पूरी की, जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करना शुरू की थी।

मां चाहती थी, बेटी डॉक्टर बने?
स्वाती की मां चाहती थी कि उनकी बेटी पढ़ाई को पूरी करने के बाद, वह डॉक्टर बनें। लेकिन जब स्वाति कक्षा 8वीं में पहुंची, तो एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर बनने की बजाय IAS ऑफिसर बनने की ठान ली। और तब से ही स्वाति IAS की तैयारी के लिए दिन-रात एक कर दी।
पिता की मदद से बनी IAS?
स्वाती के UPSC की तैयारी में उसकी पिता की अहम भूमिका रही है। उन्होंने इंटरव्यू राउंड के लिए स्वाति को तैयार करने के लिए उनके कई इंटरव्यू लिए है, जिसने स्वाति की तैयारी को बेहतर बनाने में काफी मदद की है।
ऐसे लिया IAS बनने का संकल्प?
आपको बात दे कि, स्वाति मीणा जब कक्षा आठवीं में अपनी पढाई कर रही थी, तब एक बार उनके घर उनकी मां से कोई रिश्तेदार मिलने आया, जोकि अधिकारे थे। ऐसे में उन्होंने तब अपने पिता से अधिकारी बनने के बारे में पूछा और सिविल सेवा में जाने का इच्छा जताई। और तब से ही उसकी जहन में यह बात बैठ गई।
वर्ष 2007 में बनी IAS?
स्वाति मीणा ने साल 2007 में ही सिविल सेवा की परीक्षा दी और उन्होंने 260 रैंक प्राप्त की। साथ ही इस रैंक के साथ उन्हें IAS की सेवा मिली है। जिसके बाद वह देश में सबसे कम उम्र की IAS थी। उनके बाद साल 2016 में अंसार शेख ने 21 साल की उम्र में आईएएस बनकर यह रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके बाद टीना डाबी साल 2015 में 22 साल की उम्र में महिला आईएएस अधिकारी बनी थी।
अजमेर में की अपनी शुरूआती पढ़ाई?
बता दे कि, IAS स्वाति मीना ने अपनी स्कूली शिक्षा के लिए अजमेर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने अजमेर के ही सोफिया गर्ल्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। और उन्होंने ना केवल UPSC की तैयारी कर IAS बनी, बल्कि उनकी छोटी बहन भी 2011 बैच की IAS अधिकारी रह चुकी हैं।
पिता भी है iAS Officer?
IAS स्वाति मीना के पिता भी IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी मां डॉ. सरोज मीना भी एक पेट्रोल पंप चलाती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वाति ने बताया था कि उनकी मां उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन जब वह आठवीं कक्षा में थीं, तभी उनकी एक मौसी अफसर बन गईं। स्वाति ने अपनी मौसी को ही देखकर इस परीक्षा को देने का फैसला किया था।
ये भी पढ़े:
Success Story of IAS Priyanka Goyal: पांच बार फ़ैल होने के बावजूद, छठी प्रयास में बनी IAS अधिकारी !
IFS Gahana Navya James Success Story: बिना किसी कोचिंग के, चाचा को देख IAS छोड़कर IFS बनी भतीजी !
Success Story of DSP Rishika Singh: DSP बन लड़की ने सबको दिया करारा जवाब !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
I am really inspired with your writing skills as well as with the format on your blog. Is this a paid subject or did you customize it your self? Anyway stay up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!