ICC ODI World Cup 2027: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन तीन देशो को मिलाकर तो किया ही जा रहा है, साथ उन देशों में से साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया जैसे बड़े देश को शामिल किया है।
वर्ल्ड कप 2027 को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जायेगा। साथ ही साउथ अफ्रीका के आठ टॉप क्रिकेट मैदानों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 के वेन्यू की मेजबानी के लिए पुष्टि की गई है। इनमें से जोहनिसबर्ग का वांडरर्स, डरबन का किंग्समीड और केप टाउन का न्यूलैंड्स भी शामिल है। तो आइये इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
हवाई अड्डे के साथ कमरों की भी मौजूदगी होगी?
आपको बताते चले कि, साउथ अफ्रीका की एक मीडिया ‘न्यूज 24’ वेबसाइट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO फोलेत्सी मोसेकी का कहना है कि, आयोजन स्थल होटल के कमरों और हवाई अड्डे की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इस किया गया हैं।
CEO फोलेत्सी मोसेकी आगे यह भी बताते है कि, बेनोनी, जेबी मार्क्स ओवल और डायमंड ओवल में तीन मैदानों को छोड़ना उनके लिए कठिन फैसला था। और उन्होंने कहा कि हमारे पास ICC से मान्यता प्राप्त 11 स्टेडियम हैं इसलिए उन तीन को छोड़ना बहुत कठिन था। लेकिन बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखकर, आयोजन स्थल के अलावा इसके आसपास ट्रेनिंग सेंटर की मौजूदगी को भी अहम मुद्द्दा मनाया था।
जानिए किन मैदानों को मिला मेजबानी?
दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट को लेकर मुख्य स्थल वांडरर्स, प्रिटोरिया का सेंचुरियन पार्क, किंग्समीड, गकेबरहा का सेंट जॉर्ज पार्क, पार्ल का बोलैंड पार्क और न्यूलैंड्स जैसे कई देश सम्मिलित होंगे। जबकि ब्लोमफोंटेन का मैनगौंग ओवल और ईस्ट लंदन का बफेलो पार्क भी कुछ मैचों की मेजबानी करेंगे। साथ ही अन्य मुकाबले टूर्नामेंट के सह मेजबान जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किए जाएंगे।
वर्ष 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें होंगे शामिल?
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने मेजबान होने के वजह से डाइरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है। परन्तु, नामीबिया को सबसे पहले अफ्रीकी क्वालीफायर से गुजरना होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में पूरे 14 टीमें की लिस्टिंग होगी। ICC वनडे रैंकिंग में टॉप में 8 टीमें को टूर्नामेंट के लिए डाइरेक्ट क्वालीफाई करेंगी और बचे हुए चार स्थान वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट से निर्धारित होंगे। आपको आगे यह भी बता दे कि इस टूर्नामेंट के लिए 7-7 टीमों के दो ग्रुप बनाने होंगे।
जानिए लीग 2 का गणित?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, लीग-2 में कुल मिलाकर 8 टीमों को रखा जायेगा। साथ ही बचे हुए टॉप चार पर रहने वाली टीमें वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलेंगी। इसके अलावा बची हुई चार टीमें चैलेंज लीग के टॉप 2 टीमों संग भी प्लेऑफ कराएगी। बाद में छह टीमों के बीच क्वालिफायर प्लेऑफ खेला जाएगा, जिसमें से टॉप चार टीमें वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने मैदान पर उतारी जाएगी।
ICC ODI World Cup 2027: वेन्यू को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इन 8 मैदानों पर होंगे मैच#WorldCup2027 https://t.co/YSvkxQSr6v
— India TV (@indiatvnews) April 10, 2024
लीग 2 में कौन सी टीमें करेगी साझेदारी?
आपको बता दे कि, कनाडा टीम को प्रमोशन मिला है और वह अब चैलेंज लीग से लीग-2 में आ गई है। साथ ही इन सभी टीमों के बीच कुल मिलाकर 9 ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसका अंत दिसंबर 2026 तक होगा।
ये भी पढ़े:
IPL 2024 MI vs DC, 20th Match: मुंबई की सीजन की पहली जीत दिल्ली क़ो 29 रनो से हराया।
IPL 2024 SRH vs CSK, 18th Match: हैदराबाद ने चेन्नई क़ो 6 विकेट से रोदा सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की।
IPL 2024: Shubman Gill की शानदार बैटिंग का प्रदर्शन पंजाब के उड़ाए होश?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।