ICICI Prudential Asset Allocator Mutual Fund Scheme: अगर आप भी निवेश पर बेहतर रिटर्न पाना चाहते है तो आपको अपने पैसो को रणनीतिक तरीके से निवेश करना होगा, अगर आप ऐसा कर पाते है तो आपको निश्चित तौर पर लंबे समय मे मजबूत रिटर्न मिल सकता है ।
यदि आपको नही पता है की आप किसमे निवेश करे, की वहां से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके तो आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड निवेश स्कीम के बारे मे बताने वाले है जिसमे आपको गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न मिलेगा।
हम बात कर रहे है ICICI प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर म्यूचुअल फंड स्कीम की, इसने निवेशको को वेल्थ क्रिएशन मे काफी मदद की है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड मे साल 2003 मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज वह 11 लाख रुपए से अधिक का मालिक बन चुका होगा, क्योंकि इस फंड ने सालाना 12.39 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न दिया है।
ICICI प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर म्यूचुअल फंड की विशेषताएं
ICICI प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर म्यूचुअल फंड का वर्तमान नेट एसेट वैल्यू 112.28 रुपये है, इस फंड ने एक वर्ष की अवधि में 21.98%, 3 साल की अवधि में 15.76% और 5 साल की अवधि में 16.76% की दर से रिटर्न तगड़ा दिया है। इस फंड के पास वर्तमान में 22108.94 करोड़ रुपये की प्रबंधन के तहत संपत्ति है।
ICICI प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर म्यूचुअल फंड के तहत शेयर, डेट और गोल्ड में निवेश
इस फंड का पैसा आप इक्विटी यानि शेयर, डेट और गोल्ड में निवेश कर सकते है। 35% से 100% तक के गैर-डेट निवेश के साथ-साथ इस फंड का लक्ष्य बेहतर रिटर्न के लिए एसेट एलोकेशन करते हुए टैक्स का लाभ प्रदान करना है। इस फंड ने एक साल में 10 हजार रुपये को 14,819 रुपये बना दिया है। पांच साल में यह रकम 19,971 रुपये हो गई है।
यह फंड एग्जिट लोड स्ट्रक्चर भी प्रदान करता है। अगर किसी अन्य स्कीम से खरीदी गई या स्विच की गई यूनिट्स को आवंटन की तारीख से एक वर्ष के भीतर बेचा या स्विच किया जाता है, तो 30% तक की यूनिट्स को बिना किसी शुल्क के निकाला जा सकता है। यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि निवेशक किसी अनुकूल स्थिति में भी बिना किसी शुल्क के अपने निवेश का एक हिस्सा निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Aadhaar-Ration Card Link: आधार को राशन कार्ड से लिंक कराना हो गया है जरूरी, जानिए आप कैसे करें लिंकिंग?
Terrific post buut I was wondering if you could write
a litte more on this subject? I’d be very grateful if you could elaborate a little bit
more. Many thanks! https://Bookofdead34.wordpress.com/