IFS Gahana Navya James Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लोग कोचिंग करते हैं, कई-कई घंटे पढ़ाई करते हैं तब कहीं जाकर फाइनल मेरिट में नाम आता है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लड़की की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं, जिसनें बिना किसी कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं IFS ऑफिसर गहना नव्या जेम्स की, जिन्होंने UPSC CSE में छठी रैंक हासिल की। गहना नव्या जेम्स केरल की रहने वाली है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 पास करते हुए मेरिट लिस्ट में 6वीं रैंक हासिल की थी। तो आइये IFS Gahana Navya James के बारे में उसकी जर्नी को जानते है।
बचपन में ही IAS बनने का चढ़ गया था जूनून
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, गहना के चाचा एक IFS ऑफिसर थे और गहना ने अपने चाचा से ही प्रेरणा लेकर बचपन से ही मन में ठान लिया था की वो भी बड़ी होकर एक IAS यह IFS अफसर बनकर दिखाएगी। इसलिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उन्होंने उसमें IFS ऑफिसर का पद चुना। लेकिन उनकी रैंक के चलते उन्हें आईएएस पद मिला जिसे उन्होंने स्वीकारने से मना कर दिया और IFS चुना। अब वे वर्तमान में इसी पद पर तैनात हैं।
IFS Gahana Navya की शुरूआती पढ़ाई
गहना ने अपनी प्राथमिक पढाई कोट्टायम से हासिल करने के बाद 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पब्लिक स्कूल से पूरी की। और उसके बाद उन्होंने 12वीं के बाद उन्होंने अल्फोंसा कॉलेज से इतिहास में BA किया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही गहना ने यूजीसी नेट/ जेआरएफ परीक्षा भी क्लियर की है। लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी संघर्ध झेले है।
सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC की परीक्षा
गहना ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा केवल स्व-अध्ययन के बल पर पास की। उन्होंने इसके लिए किसी भी कोचिंग संस्थान को ज्वॉइन नहीं किया। पहले अटेम्प्ट में वे प्रीलिम एग्जाम भी पास नहीं कर सकीं थीं लेकिन उन्होंने अपने अध्ययन को जारी रखा और दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने न ही परीक्षा पास की बल्कि उन्होंने AIR 6 हासिल की। गहना ने अपने चाचा से प्रेरणा लेकर आज इस मुकाम को हासिल की है। साथ ही प्रेरणा को बहुत मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था।
इन कारणों से आज गहना UPSC में रैंक 6 ला पाई है
एक इंटरव्यू के दौरान गहना नव्या जेम्स ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन नहीं लिया था। उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने की आदत थी। उनकी इस आदत से यूपीएससी की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिली। विशेष तौर पर करंट अफेयर्स को समझने में उन्हें काफी आसानी हुई।
पहले प्रयास में गहना यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं थी। इसके बाद, उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया। इस बार गहना ने ना सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि ऑल इंडिया में 6वीं रैंक भी हासिल की।
ये भी पढ़े:
Success Story of DSP Rishika Singh: DSP बन लड़की ने सबको दिया करारा जवाब !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image