IIFL Finance Ltd Share: शेयर बाजार खुलते ही आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस कंपनी का शेयर मंगलवार के दिन 20% तक लुड़क गया, जिस कारण इस कंपनी के गोल्ड लोन पर बैन को लेकर निवेशको की भावनाओ को कमजोर कर दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस (IIFL Finance) के शेयर की घिरावट को देखते हुए, आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस को अब गोल्ड लोन देने पर बैन लगा दिया है इस कमनी का शेयर सोमवार के दिन 20 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है।
पिछले दो ट्रेडिंग सेशन मे 35% ज्यादा गिरा शेयर
आपको बता दे की आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस का शेयर प्राइस अब 382.80 रुपए के करीब अपना कारोबार कर रह है, जो की बीएसई पर शुक्रवार के दिन लगभग 596.80 रुपए के क्लोज की तुलना मे 35% से ज्यादा नीचे है।
आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस के शेयर का पिछले 52 हफ़्तों से उच्च स्तर 703.40 रुपए है, और सोमवार को 596 रुपए से लेवल से आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस लिमिटेड के शेयर 2 दिन मे ही 40% का नुकसान देख चुके है।
इसको देखते हुए एक्स्पर्ट्स का मानना है की गोल्ड लोन बूक कंपनी के तहत आने वाली असेस्ट्स का लगभग 32% हिस्सा है, इसको देखते हुए जेफरीज़ ने स्टॉक की रेटिंग को घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है।
IIFL Finance Ltd Share: जेफरीज़ ने घटाई कंपनी के स्टॉक की रेटिंग
जेफरीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी रिपोर्ट मे कहा की गोल्ड लोन वितरित करने पर RBI के बैन से कंपनी की कमाई पर असर पड़ा है जिस कारण जेफरीज़ ने स्टॉक की रेटिंग को ‘होल्ड’ कर दिया है।
आपको बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईएफ़एफ़एल फ़ाइनेंस कंपनी को गोल्ड लोन की मंजूरी देने से या वितरित करने से या अपने किसी भी गोल्ड लोन को सिक्योरिटाइज़ करने/बेचने से बंद कर दिया है।
केंद्रीय बैंक की तरफ से यह एक्शन 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की फाइनेशियल जांच के बाद लिया जाएगा, क्योंकि आरबीआई (RBI) को अपनी जांच मे कंपनी के कुछ कामकाज मे गलतियाँ मिली थी।
IIFL Finance Ltd Share: RBI के बाद अब एक्सचेंज का बड़ा एलान -2 दिन में शेयर ₹640 से गिरकर ₹380 के नीचे#StocksToTrade #sharemarket #IIFLFinance https://t.co/Q6l5vNFaoM
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) March 7, 2024
IIFL Finance Limited company: पर लगा आरोप
बैंकिंग नियामक ने यह भी पाया है की आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस ने लोन टू वैल्यू रेशयों के नियमो का भी उल्लंघन किया है, इसके साथ की आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस ने लोन राशि कलेक्शन के मामले मे भी तय लिमिट से अधिक नकदी कूटने का आरोप भी लगाया गया है।
IIFL Finance Limited company: के पास कितने रुपयो का है प्रोटोफोलियो
भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस कंपनी को गोल्ड लोन देने की मंजूरी और रकम बाटने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया है, आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस देश की दो शीर्ष एनबीएफसि कंपनी मे शामिल है जो गोल्ड लोन देती है, आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस के पास 24692 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन प्रोटोफोलियो है, IIFL Finance के कुल लोन का यह 32 फीसदी है और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही मे आईआईएफ़एल फ़ाइनेंस का कुल लोन प्रोटोफोलियो 7744 करोड़ रुपए का था।
IIFL फ़ाइनेंस द्वारा सोने की प्योरिटी और नेट वेट चेक करने के लिए अपनाएं जा रहे उपायो पर भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चिंता जताई थी, ग्राहको को गोल्ड लोन देते समय और सोने ली नीलामी करते समय आईआईएफ़एल (IIFL) द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया मे भी दिक्कत थी।
ये भी पढ़े:
Mukka Proteins IPO GMP Price मे हुई बढ़ोतरी, IPO पर टूट पड़े निवेशक !
JG Chemicals IPO 2024: पैसे रखें तैयार! आ गया है कमाई करने का मौका, यंहा देखे पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google