Indian 2 Trailer: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह स्टार फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ का 25 जून की शाम को ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें देश में बेरोजगारी और देश में लचर कानून व्यवस्था को दिखाया गया है।
अब एक्टर कमल हासन ने इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुंबई में एक पोर्टल से बातचीत की। और इस दौरान उनसे मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए सत्ता पर सवाल उठाने वाली इस तरह की फिल्में बनाने के बारे में पूछा गया। साथ ही ये भी सवाल किया गया कि ऐसा पूछे जाने वालों को अक्सर ‘देशद्रोह’ करार दिया जाता है और वह इस माहौल में ऐसी फिल्में कैसे बना पाते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत के डायलॉग से होती है। रकुल कहती हैं, ‘कैसा देश है ये, पढ़े-लिखों के पास काम नहीं, काम है तो उस लायक पगार नहीं, टैक्स भरो लेकिन कोई फैसिलिटी नहीं। चोर चोरी करता है करेगा, अपराधी अपराध ही करेगा।
रकुल के बाद सिद्धार्थ की एंट्री होती है। वो भी ट्रेलर में सिस्टम को ठीक करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ कहते हैं- हम जब देखो दुनिया को दोष देते रहते हैं, सिस्टम ठीक नहीं है, इसे ठीक करना होगा, मुंह फाड़कर चिल्लाते हैं।
कमल हासन ने कहा, राजनीतिक फिल्में बनाने में आती है मुश्किलें
इसके आलावा कमल हासन ने आगे बताया कि कैसे कलाकारों को राजनीतिक फिल्में बनाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ‘हम कलाकार के रूप में, आम जनता में से बहुत से लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। और हम इस बात को भी मानते हैं कि हम आपके प्रतिनिधि हैं।
इसलिए हम परिणाों के बारे में सोचे बिना, हिम्मत के साथ मुद्दों के बारे में बात करते हैं। इसमें मुश्किल होती है। सरकार नाराद हो सकती है लेकिन आपका साथ, उस आग को बुझा देती हैं।’
फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2 को कब किया जायेगा रिलीज
आपको बताते चले कि, फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ 12 जुलाई को कई भाषाओं में रिलीज होगी। ये फिल्म 1996 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘इंडियन’ की सीक्वल है। अब 28 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है।
इसके आलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ और ‘हिंदुस्तानी 2’ का क्लैश होगा। दोनों फिल्में 12 जुलाई को रिलीज हो रही हैं। अक्षय की ‘सरफिरा’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सूरारई पोट्रू’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है। ‘सूरारई पोट्रू’ को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
टॉलरेंस पर कमल हासन क्या बोले
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ‘इंडियन 2’ की टैगलाइन है ‘जीरो टॉलरेंस।’ जब उनसे पूछा गया कि समामज में ऐसी कौन सी चीज है, जिन्हें बर्दाश्त करना उनके लिए मुश्किल है, तो कमल हासन ने कहा, ‘मैं गांधी जी का बहुत बड़ा फैन हूं। वह कहते हैं कि उन्होंने आपको टॉलरेंस सिखाया है।
मैं कहता हूं कि मैं उस सहिष्णुता के बिजनेस का फैन नहीं हूं। गांधी दी मेरे हीरो हैं। लेकिन आप किसे बर्दाश्त करते हैं, किसी दोस्त को तो नहीं। मैं चाहता हूं कि इस दुनिया में दोस्ती खूब बढ़े। आप बर्दाश्त करते हो वो है सिरदर्द। जो कुछ भी समाज के लिए सिरदर्द है, उसके लिए आपको जीरो टॉलरेंस रखना चाहिे। कोई दवा खोजिए और इस सिरदर्द को खत्म करिए।’
ये भी पढ़े:
Munjya OTT Release Date: सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने के बाद, अब OTT पर गूंजेगी ‘मुंज्या’ का खौफ।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।