Instagram account Hack Recovery In Hindi: 2023 के एन्ड में एक सर्वें के अनुसार पूरी दुनिया में 8.59 अरब मोबाइल फ़ोन्स थे और यदि हम आज की बात करें तो इससे ज्यादा ही होंगे और सभी लोग अपने अपने मनोरंजन के लिए सोशल मिडिया प्लेटफार्मस का उपयोग करते हैं जैसे की यूट्यूब, टिकटोक, इंस्टाग्राम आदि।
TIKTOK ने दुनिया भर में धूम मचा रखी थी लेकिन ज़ब टिकटोक को बेन कर दिया गया तो इंस्टाग्राम ने बड़े लेवल पर टिकटोक का पद संभाला। और इंस्टाग्राम टिकटोक के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफार्म बन गया अगर गूगल play स्टोर पर इंस्टाग्राम के डाउनलोडस की बात करें तो इनकी संख्या 5 बिलियन से ज्यादा हैं जो इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं। लोगो ने इंस्टाग्राम पर अपने टेलेंट के तोर पर रील्स बनाकर धूम मचा रखी हैं।
सब बिलकुल सही चल रहा होता हैं लेकिन समस्या तो तब आती हैं ज़ब हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाता हैं इस समस्या को लेकर हम परेशान हो जाते हैं लेकिन इसे सुधरने मतलब अकाउंट को रिकवरी करने के तरफ ध्यान नहीं देते।
ऐसे लोग जिनके मिलियनस में followers होते हैं लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट हैक जो जाने पर वह उस अकाउंट को रिकवरी करने के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते और उसे बेकार समझने लगते हैं।
लेकिन लेकिन लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसी प्रोसेस या विधियां लाये हैं अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कभी हैक होता हैं तो आप इस विधि का उपयोग करके बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं की वह कोनसी विधि हैं।
इस विधि से 2 मिनट में करो इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर
हमने निचे कुछ प्रोसेस को समझाया हैं यदि आपने इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़कर समझ लिया तो ज़ब कभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होगा तो आप उसे बड़ी आसानी से रिकवर कर पाएंगे इसलिए यह आर्टिकल ऊपर दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भी शेयर करो ताकि उनको भी मदद मिल सके।
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम लॉगिन पेज पर क्लिक करके get help login in के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
- आईफ़ोन users इसी जगह पर उपलब्ध फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांग अनुसार अपनी ईमेल आईडी और नाम दर्ज करें
- अब दिए गए can’t reset your password के ऑप्शन पर वलीक करें
- इससे आपकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड रिसेट हो जायेगा और हेकर की तरफ आपकी आईडी काम करना बंद हो जाएगी।
- अब आपके सामने कैपचर कोड डालने का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके सिम्पल कोड डाले
- अब फिर से ईमेल आईडी भरे
- अब अपना मोबाइल नंबर भरे
- अब सबमिट या next बटन पर क्लिक करें
- अब आपको उस ईमेल पर एक massage आएगा जो ईमेल अभी अभी आपने इंस्टाग्राम में भरी थी
- उस ईमेल को ओपन करें और सिक्योरिटी कोड भेजनें के लिए रिक्वेस्ट भेजे
- इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे वेरिफिकेशन के लिए फोटो या वीडियो की मांग करेगा
- ज़ब आप इस प्रोसेस को पूरा कर देंगे तो आपका अकाउंट पूरी तरह से सेम फॉलोवरस के साथ बापिस आ जायेगा यानि की रिकवर हो जायेगा।
कैसे पता करें की इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया हैं हैक?
यदि आपके माइंड में ये सवाल आ रहा है की कैसे पता करें की हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चूका हैं? तो घबराईये मत हम आपके लिए इस टॉपिक पर जानकारी लेकर आये हैं दरसल ज़ब हम अपने अकाउंट पर कोई रील या फोटो अपलोड नहीं कर पाते तो शायद नेटवर्क में कोई इशू हो सकता ह.
लेकिन ज़ब यही समस्या बार बार होने लगे या हमारे अकाउंट से किसी को अपनेआप massage जाने लगे या अपनेआप कोई पोस्ट हमारी आईडी पर अपलोड होने लगे तो जाहिर सी बात हैं की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चूका हैं। जिसे आप हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस से रिकवर कर सकते हो वो भी बिना एक रु. खर्च किये।
यह भी पढ़ें |
Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram से भर के आएंगे पैसे, इन Tips को करे Follow
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers वाले Top 15 भारतीय सेलिब्रिटी