Instagram Best in Income: आज के समय मे फोटो और विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम काफी चर्चा मे बना हुआ है, क्योंकि अब इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को यूट्यूब की तरह पैसे भी दे रहा है पहले के समय मे यूजर्स को इंस्टाग्राम से पैसे नही मिलते थे जिस कारण वह इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नही रहा करते थे और कभी कभी ही विडियो या पोस्ट शेयर करते थे लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है।
क्योंकि मेटा ओंड फोटो और विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यूट्यूब को कमाई के मामले मे पीछे छोड़ दिया है, रिपोर्ट्स के माने तो मेटा ने पिछले कुछ साल मे यूट्यूब के मुक़ाबले मे एड के ज्यादा कमाई की है, मेटा ओंड प्लेटफॉर्म ने साल 2021 मे इंस्टाग्राम से 32.4 बिलियन डॉलर की कमाई की है जबकि इस दौरान यूट्यूब ने 28.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है।
किस तरह बढ़ रही इंस्टाग्राम की कमाई
अगर बात करें इंस्टाग्राम की कमाई की तो आपको बता दे की साल 2018 मे इंस्टाग्राम ने 11.3 बिलियन डॉलर की कमाई की थी, और यह आंकड़ा साल 2019 मे 17.9 बिलियन डॉलर हो गया जबकि साल 2020 मे यह आंकड़ा 22 बिलियन डॉलर हो गया बही साल 2021 मे अब तक का सबसे ज्यादा रहा है वो है 32.4 बिलियन डॉलर इस साल इंस्टाग्राम ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है और अब इंस्टाग्राम ने यूट्यूब को भी कमाई के मामले मे पीछे छोड़ दिया है।
किस तरह का रहा मेटा का सफर
मेटा की और से दाखिल की गई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, की बीते कुछ साल मे इंस्टाग्राम ने काफी तेज ग्रोथ दर्ज की है, मेटा ने साल 2012 मे इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर मे खरीदा था यह वो वक्त था जब मेटा को फेसबूक के नाम से जाना जाता था उस वक्त इंस्टाग्राम एप्प काफी छोटा एप्प था और उससे कोई कमाई भी नही होती थी लेकिन अब यह एडम मोसेरी के लीडरशिप मे मोटा कमाई का बड़ा जरिया बन गया है जब मेटा ने इंस्टाग्राम को खरीदा था
तब इंस्टाग्राम के बारे कोई ज्यादा नही जानता था उस समय इंस्टाग्राम ओपन करते समय नीचे फेसबूक लिखा हुआ आता था, और अब मेटा लिखा हुआ आता है इंस्टाग्राम की अच्छी ग्रोथ टिकटॉक के जाने के बाद बढ़ती हुई दिखी।
किस तरह इंस्टाग्राम कर रहा है ज्यादा कमाई
इंस्टाग्राम की कमाई अब यूट्यूब से ज्यादा हो गई है, इस बात पर कोई शक नही है, लेकिन क्या आपको यह पता है की आखिर इंस्टाग्राम कमाई के मामले मे यूट्यूब से आगे क्यों है? तो आपको बता दे की इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को यूट्यूब के मुक़ाबले काफी कम पैसे देता है, यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को अपनी कमाई का 55% हिस्सा कंटेट बनाने वाले यूजर्स को देता है, और आपको बता दे की इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फोटो और विडियो शेयर करने पर ज्यादा पैसे नही देते है, इसी कारण मेटा की कमाई मे Instagram की हिस्सेदारी ज्यादा बढ़ गई है, साल 2020 मे मेटा की कमाई मे इंस्टाग्राम की हिस्सेदारी बढ़कर 26% हो गई है।
ये भी पढ़े:
Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram से भर के आएंगे पैसे, इन Tips को करे Follow
LinkedIn New Features: Bill Gates लेके आ रहे है नई फीचर, जो करेगा Instagram की छुट्टी
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।