International UPI Payment : क्या आप भी पेपर जैसे इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर ऐप्स का Use करके थक चुके हैं और आपको यह कॉम्प्लिकेटेड लगता है तो आपके लिए यहां एक खुशखबरी है क्योंकि भारत की सभी यूपीआई एप्स को फ्रांस में पेमेंट ट्रांसफर करने की मान्यता मिल चुकी है जिससे कि भारत में किसी भी यूपीआई पेमेंट से 11 देश में पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं उन 11 देश की जानकारी हम नीचे प्राप्त करेंगे |
भारत से करोड़ों लोग फ्रांस के एफिल टावर को देखने फ्रांस जाते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें पेमेंट की समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि फ्रांस मे भारत की यूपीआई पेमेंट allow नहीं है लेकिन यूपीआई पेमेंट में भारत सरकार के नए अपडेट के अनुसार अब भारत की यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर एप्स को फ्रांस में मान्यता मिल चुकी है ,
अब कोई भी अपनी एफिल टावर देखने के लिए इंडिया से ही फ्रांस में ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी टिकट बुक कर सकता है अब इंडियन को फ्रांस में पेमेंट करने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी आप यूपीआई पावर्ड अप्प के जरिए फ्रांस के किसी भी स्कैनर पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में जानकारी पूरी डिटेल से बन रहे हमारे आर्टिकल पर अंत तक।
कौन-कौन से 11 देश में कर सकते हैं भारत से यूपीआई पेमेंट?
एनपीसीआई ने Lyra के साथ कोलैबोरेशन कर ली है जिसके तहत आप 11 देशौं में upi पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हो एनपीसीआई ने अपने अपडेट में बताया कि भारत से लाखों की संख्या में टूरिस्ट फ्रांस में एफिल टावर देखने के लिए आते हैं अब उन्हें पेमेंट से रिलेटेड किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी क्योंकि एफिल टावर जो कि फ्रांस का पहला मर्चेंट है,
वहां यूपीआई पेमेंट को स्वीकृति मिल गई है और आने वाले कुछ दिनों में रीमोटली होटल म्यूजियम आदि मर्चेंट्स के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई पेमेंट को स्वीकृति दी जाएगी। आप यूएई, भूटान,सिंगापुर, मलेशिया, यूरोप, जापान, यूके, नेपाल फ्रांस, साउथ ईस्ट एशिया ,ओमान आदि देशों में बड़ी आसानी से यूपी में पेमेंट कर सकते हो।
UPI क्या है? और यह कैसे काम करता है?
UPI ने अपनी फास्ट सर्विस के तहत पूरी दुनिया में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है मुश्किल से आपको ऐसे शख्स मिलेंगे जो यूपीआई के बारे में गलत विचार रखते होंगे और अपि को फ्रॉड बताते होंगे क्योंकि पूरी दुनिया ही यूपीआई का उपयोग पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए करती हैं,
यूपीआई के जरिए ₹1 से लेकर करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर की एक विधि है जो आपके अकाउंट नंबर से डायरेक्ट लिंक हो जाती है और आपके फोन में यूपीआई पेमेंट की एप्लीकेशन होती है
जिसके जरिए आप किसी भी खाते में उसके स्कैनर से स्कैन करके या उसके नंबर पर पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं यह पेमेंट डायरेक्ट आपके खाते से कटती है यूपीआई पेमेंट ऐप द्वारा आपको एक यूपीआई आईडी, स्कैनर दे दिया जाता है जिस पर आप किसी से भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर जिसे आप पर्सनल उसे करते हैं वह आपके अकाउंट नंबर से जुदा होना चाहिए यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन को एक्टिवेट या अपने फोन में चलने के लिए आपको एटीएम की जरूरत पड़ती है जो कि आसानी से कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है।
भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में यूपीआई का बोलबाला है। पहले upi पेमेंट ट्रांसफर एप्लीकेशन से इस देश में पेमेंट कर सकते थे जिस देश के हम निवासी हैं और दूसरे देशों में पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए हमें दूसरी इंटरनेशनल पेमेंट एप्लीकेशन का उसे करना पड़ता था लेकिन अब फ्रांस के साथ-साथ अन्य 10 देशौं में हमें भारत से यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल चुका है जिससे बिना किसी समस्या के हम अपना भारत से फ्रांस या अन्य 10 देशौं में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare