Investment Plan For Housewives: आप सभी को पता होगा कि महिलाएं बचत करने में बहुत आगे होती हैं, और जब पैसे की बात आती है तो उनको बचत करना खर्च करना बहुत अच्छे से मालूम होता है इसीलिए ज्यादातर पैसों से जुड़े कार्य महिलाओं को दिए जाते है, और वही अपने घर को चलाने में भी काबिल होती है, आपको पता होगा कि महिलाएं कैसे बचाकर जमा करते रहती हैं |
हालांकि यह पैसा हमेशा कहीं ना कहीं रखा रहता है जो की भरता नहीं है और यही मुख्य वजह है जिससे कि वह उन पैसों का उन बचत के पैसों का लाभ नहीं ले पाती है, इसीलिए हर एक महिला को Investment Plan For Housewives ( महिलाओं के लिए निवेश ) का ध्यान रखना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिलाए अपने पैसों को बचाकर जमा करती रहती है, लेकिन वह अपने घर पर ही अपने पैसों को रखती है, जिससे उनको उन पैसों का लाभ नहीं मिलता यानी वह अपने पैसों को नही बढ़ा पाते है, हालांकि अगर एक महिला अपने बचत के पैसों को निवेश करें तो वह बहुत अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है |
इसीलिए हम आपको यह सलाह देते है की आप भी निवेश करें तो ऐसे में आज के लेख में हम आपको Investment Plan For Housewives और where women should invest ( गृहिणी कहां करें निवेश ) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे और आप भी अपने पैसों को निवेश करके बहुत अच्छा लाभ कमा पाएगी।
Investment Plan For Housewives
आप अगर एक महिलाएं तो जरूर से आप भी बहुत अच्छी बचत करती होगी और इन बचत के पैसों को आप अपने पास या अपने घर पर ही कहीं ना कहीं रखते होंगे जिससे कि आपका पैसा बढ़ता नहीं है बल्कि वहीं पर रुक जाता है, और वहीं महिलाओं को लगता है की how women invest तो यह बहुत आसान है और आपको अपने पैसों का निवेश अवश्य करना चाहिए जिससे आप अपने जमा किए हुए पैसों को बढ़ा सकते हैं ऐसे में आपके लिए कई सारी इन्वेस्टमेंट प्लान आ चुके हैं जहां पर अगर आप अपना पैसा निवेश करती हैं तो आपको बहुत अच्छा रिटर्न हासिल होता है यह प्लान कुछ इस प्रकार है।
गोल्ड म्यूचुअल फंड में करे निवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में अगर कोई सबसे अच्छा निवेश का जरिया है तो वह गोल्ड म्युचुअल फंड है जहां पर आप अपने पैसों को निवेश करके बहुत अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती हूं क्योंकि अगर आपको कम से कम बचत में भी अपना निवेश करना है तब भी यह संभव है क्योंकि इसमें आपको ₹100000 की ही जरूरत होती है जिससे कि आप इसमें निवेश कर सकती है और इसका एक गोल्ड ईटीएफ आपके भौतिक सोने के 1 ग्राम के बराबर होता है जिसकी कीमत बढ़ती रहती है और आप इसका लाभ अच्छे रिटर्न के नाम पर हासिल कर सकते हैं, जो की एक अच्छा investment plan for women बन सकता है।
एसआईपी (SIP) में निवेश करे
आप सभी के पास अगर अच्छी बचत है और आप उसको निवेश करना चाहते हैं और आप रिस्क लेने के लिए तैयार है तब आपके लिए शिप एक अच्छा रास्ता हो सकता है क्योंकि शिप में अगर आप निफ्टी या सेंसेक्स के द्वारा अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको बहुत अच्छा रिटर्न हासिल हो सकता है और कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि जितना हमने अनुमान लगाया होता है उससे भी अधिक रिटर्न हमको हासिल होता है तो अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो शिप आपके लिए एक अच्छा और बेहतर उपाय हो सकता है।
पीपीएफ (PPF) में करे निवेश
अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करना चाहते हैं तब यह पीएफ भी एक अच्छा रास्ता हो सकता है यह एक सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसमें अगर आप अपने पैसों को 15 वर्षों के लिए निवेश करते हैं तो आप 7.1% का ब्याज हासिल कर सकते हैं, जिससे आप अपने बचत के पैसों का बहुत अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती है, हालांकि यह एक लंबी समय अवधि के लिए निवेश का साधन है जिसमे आप अपने पैसों को लंबे समय तक के लिए निवेश कर सकते है, जिसके अंतर्गत आप बहुत अच्छा रिटर्न पा सकते है।
यह भी पढ़ें |
Lumpsum Investment: म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देगा, बैंक FD जैसी सिक्योरिटी के साथ
SBI Green Rupee Term Deposit: जाने क्या है स्कीम, क्या रहेगा ब्याज दर
Invest In Yourself : खुद पर करें निवेश, जिंदगी को बनाए बेहतर
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें