iOS 18 Updated: अभी हाल ही में Apple ने आईफोन के अलावा, कंपनी के अपडेट करने के लिए बहुत कुछ कर रहे है। इसमें कंपनी का iOS 18 Updates भी शामिल होता है, जिसमें नए फीचर्स और अपडेट Launch करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि Apple जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट लाने के तैयारी में है। इस अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को बहुत से फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस अपडेट के साथ आपको बहुत से AI फीचर्स मिल सकते हैं।
जैसा कि सभी लोग जानते ही है कि पिछले कुछ महीने में Ai ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिसके चलते कंपनियों ने इसे आपनाना शुरू किया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए पिछले साल Google ने AI-संचालित सुविधाओं पर जोर देते हुए अपनी Pixel 8 सीरीज को पेश किया है। वहीं सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S24 लाइनअप के लिए AI सपोर्ट की घोषणा की। तो आइये जानते हैं कि Apple अपने ग्राहकों के लिए क्या कुछ इस नए Update को लाया हैं।
Apple ने iOS 18 में लगाए AI Features
- Apple ने अपने iPhone यूजर्स के iOS 18 Update लाने के लिए तैयारी में है। इस Update के साथ कंपनी AI फीचर्स को ला सकता है।
- Update Media Report के अनुसार, Apple जून 2024 में WWDC के दौरान iOS 18 Update की घोषणा करेगा और इस बार Update काफी बड़ा होगा, जो iPhones के लिए कई नए AI केंद्रित फीचर लाएगा।
- इतना ही नहीं बल्कि, नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS Update के रूप में देखा जा रहा है।
- रिपोर्ट में ये भी जानाकारी सामने आई है कि iOS 18 iPhone को एक बहुत जरूरी बदलाव देगा जो यूजर्स, डेवलपर्स और नियामकों के कई लंबे समय से चले आ रहे अनुरोधों को पूरा करेगा।
सिरी को मिलेगा AI Updated का Support
- इस Update के साथ सिरी को अधिक Smart और अधिक सक्षम बनाया गाय हैं।
- Apple सिरी के लिए एक बड़े लैंग्वेज मॉडल का उपयोग कर सकता है, जो उसे जटिल कार्यों को करने में मदद करेगा।
- ये सिरी का एक नया वर्जन है, जो ज्यादा बेहतर होगा और एक नई AI सिस्टम का उपयोग करेगा, जिसमें बड़ी भाषा मॉडल तकनीक शामिल है।
- इसके अलावा कंपनी मैसेजिंग App में भी Ai फीचर्स लाने की तैयारी मे है।
- इसके अलावा Apple Music के लिए AI सुविधा भी शामिल किया है, जो ऑटोमेटिकली प्लेलिस्ट बना सकती हैं।
- कंपनी iWork ऐप्स, जैसे Keynote और Pages के लिए भी जेनरेटिव AI सुविधाएं भी बहुत जल्द Launch करेगा।
Apple iOS 18 में App साइडलोडिंग का फीचर मौजूद है
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से आपात चला है कि Apple iOS 17.4 अपडेट के साथ यूरोप में App साइडलोडिंग की शुरुआत हो रही है। अब नए ios 18 अपडेट के साथ यह फीचर दुनिया भर में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसकी सहायता से आप Apple द्वारा हस्ताक्षरित और हस्ताक्षरित नहीं किए गए Apps को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Apple के App Store से एक तृतीय-पक्ष ऐप स्टोर डाउनलोड करना होगा। अब तक, Apple iPhone यूजर्स को ऐप्स को साइडलोड करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए वे ऐप स्टोर के बाहर से App या गेम इंस्टॉल नहीं कर सकते थे।
iOS 18 में RCS Protocol का मिलेगा सपोर्ट
Apple के इस Update में RCS प्रोटोकॉल का भी सपोर्ट दिया जाएगा, जिसे iMessage में पेश किया जाएगा। इससे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के बीच एक सहज मैसेजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इससे यूजर्स को मल्टीमीडिया फाइल्स, ऑडियो मैसेज्स को आसानी से शेयर करने में मदद मिलेगी। यह बताता है कि नीले और हरे बबल के बजाए। अब हरे बबल में दिखायी देंगे एंड्राइड से भेजे गए टेक्स्ट संदेश को कैप्चर करेंगे।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp New Feature: गजब का फीचर्स जोड़ने जा रहा है WhatsApp अपने यूजर के लिए, होगा बहुत फायदा !
UPI Payment Cashback: UPI Payment करने पर ये Apps दे रही है अपने यूजर को जबरदस्त Cashback, जाने कैसे