iPad Air 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, यदि आप Apple के फैंस हैं और कंपनी के प्रोडक्ट आपको पसंद आते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple बहुत जल्द अपनी तरफ से एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है। Apple का यह इवेंट 7 मई को आयोजित किया जायेगा। इसके लिए कंपनी ने इनवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया गया है।
आपको बताते चले कि, Apple ने इस अपकमिंग इवेंट को ‘Apple Event’ नाम दिया है। यह इवेंट 7 मई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा। Apple ने इस इवेंट की थीम let Loose रखा है। बता दें कि Apple Event एक वर्चुअल इवेंट होगा। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Apple Let Loose इवेंट में लांच हो सकता है नया पैड्स?
एक जानकारों के मुताबिक, साल 2021 के बाद से iPad Pro में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। और इसमें OLED डिस्प्ले, अपडेटेड M3 चिपसेट, बेहतर फ्रंट-फेसिंग कैमरा और नया Apple Pencil भी इस नए पैड्स को मिलेंगे। इसके अलावा, एक नया एल्यूमीनियम बिल्ड डिजाइन, मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च होने की संभावना है, जिसमें बड़ा ट्रैकपैड होगा।
इन बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि, ये सिर्फ रिपोर्ट हैं और Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी नए उत्पाद की पुष्टि नहीं की है। लेकिन फिर भी, “Let Loose” इवेंट Apple के फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है, खासकर उन लोगों के लिए जो नए iPad का इंतजार कर रहे हैं।
लीक्स हुई जानकारी के अनुसार, इस बार Apple iPads को दो अलग अलग स्क्रीन साइज में लॉन् कर सकता है। पहला वेरिएंट 11 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि वहीं दूसरा वेरिएंट 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। अगर आप ग्राफिक्स जैसा कोई काम करते हैं तो Apple के नए iPads आपको एमर्सिव एक्सपीरियंस देने वाले हैं।
Apple iPad Pro 2024 Leaks Specifications?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Apple बहुत जल्द ही दो नए आकारों में अपना अगला iPad Pro लॉन्च करने वाला है। इनमें से एक मॉडल 11 इंच की स्क्रीन वाला होगा, जबकि दूसरा 12.9 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लांच किया जायेगा।
इस बार, Apple iPad Pro 2024 में OLED पैनल का उपयोग कर सकता है, जो बेहतर डिस्प्ले अनुभव प्रदान करेगा। और पुरानी अफवाहों के अनुसार, iPad Pro 2024 मॉडल अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में पतले होंगे और इनमें रीडिजाइन किए गए कैमरा बंप भी होंगे।
Apple iPad Air 2024 Leaks Specifications?
वैसे तो iPad Air 2024 को भी Apple दो साइज वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। पहला साइज वेरिएंट 10.9 इंच और दूसरा साइज वेरिएंट 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस आईपैड की लाइनअप में पहली बार 12.9 इंच की स्क्रीन वाला वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Apple के इस iPad की वजह से यूज़र्स को 1000 डॉलर से भी कम खर्च में बड़ी स्क्रीन वाली iPad खरीदने का मौका मिल सकता है।
🔥🍏 Quelles surprises nous réserve Apple pour l'événement Let Loose le 7 mai 2024 ? Rumeurs sur nouveaux iPad Pro, iPad Air, Apple Pencil… À suivre ! #Apple #iPad #LetLoosehttps://t.co/xbAZ4CcGKJ
— Le Café du Geek – LCDG (@LeCafeDuGeek) April 26, 2024
iPad Air (5th Gen) की घोषणा दो साल पहले मार्च 2022 में की गई थी। और M2 चिप द्वारा संचालित iPad Pro Seriesअक्टूबर 2022 में लांच की गई थी। हालाँकि, Apple को आईपैड एयर या आईपैड प्रो मॉडल को लॉन्च किए हुए करीब 18 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुके हैं।
ये भी पढ़े:
जल्द सबके होश उड़ाने आ रहे Apple iPhone 17 Series, मिलेंगे दमदार सेल्फी कैमरा।
Apple AI: Apple का नया Mac लैपटॉप, AI पर आधारित M4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च?
Apple iPhone 16 Pro Max के लीक हुई कवर, पिल-शेप्ड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गाय है !
Apple Earbuds: सभी को खरीदना चाहिए Apple का ये सस्ता Earbuds, जानें कब होंगे लॉन्च?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google