iphone 13 Flipkart Sale: यदि आपका भी iPhone खरीदने का है प्लान, लेकिन बजट है कम, तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है। Flipkart और Amazon , दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपने समय का पॉपुलर iPhone बेहद ही कम कीमतों में मिल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं iPhone 13 की। भले ही बाजार में iPhone 14 और iPhone 15 आ चुके हैं, मगर यह अभी भी एक बढ़िया विकल्प है, खासतौर से उन लोगों के लिए, जोकि आईफोन पर शिफ्ट होना चाह रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लॉन्च के समय इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन आप इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 27,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच डिस्प्ले और A15 बायोनिक चिप के भी दिया गया है और कॉम्पैक्ट आकार में एक शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्रदान करता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कंपनी पहले ही इतना कम कर चुकी है दाम?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जब इस स्मार्टफोन को लांच किया गया था तो उस वक्त iPhone 13 128GB की कीमत 79,900 रुपये थी। जिसे कंपनी ने कटौती के बाद, 69,900 और फिर 59,900 रुपये कर दिया था। बता दे कि, ई-कॉमर्स पर यह ऑफर सस्ता में उपलब्ध है।
यहां मिल रहा है iPhone 13
बता दें कि, Flipkart पर iPhone 13 128GB की कीमत पर भारी छूट के बाद 52,999 रुपये किया गया है। वहीं अब Amazon पर पर भी इसी मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है। लेकिन, Amazon पर इस स्मार्टफोन की कीमत में ग्रीन, पिंक कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि, Amazon स्मार्टफोन को सस्ती कीमत पर बेच रहा है और इसलिए, यह अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है।
लेकिन इस स्मार्टफोन में दिक्कत वाली बात यह है कि, इस स्मार्टफोन को आप 9 रुपये अधिक में बेचने के बावजूद, Flipkart के पास कई सारे डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध हैं, जोकि वास्तव में इसे खरीदने के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं। खासतौर से यदि आप खरीदी के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी करते हैं। इसके अलावा, आप Flipkart स्मार्टफोन पर 44,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर की भी लॉन्चिंग की तैयारी में जुटा हुआ है, जबकि अमेजन केवल 25,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।
अगर आप Flipkart पर EMI के माध्यम से स्मार्टफोन को लेते है तो आप इससे भी आसान तरीको से खरीद सकते है। अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 6 और 9 महीने की अवधि पर 2,500 रुपये की भारी छूट पा सकते हैं। दूसरी ओर, यदि आपके EMI लेनदेन की अवधि 12 महीने है, और आपके HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 3,500 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। कुछ अन्य ऑफर भी हैं, जिन्हें आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, फिलहाल तो अभी अमेजन पर कोई बैंक ऑफर नहीं मिल रहा है।
iphone 13 Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | iOS v15 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.1 inches, 1170 x 2532 px Display with Small Notch |
3. | Camera (कैमरा) | 12 MP + 12 MP Dual Rear & 12 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Bionic A15, Hexa Core, 3.22 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
6. | Battery (बैटरी) | 3240 mAh Battery with Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 4 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
iPhone के इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz का प्रमोशन रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा।इसे आप 10hHz से लेकर 120Hz तक यूज कर सकते हैं। इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है,साथ ही आपको इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा। एक और खास बात ये है कि डिस्प्ले और बैकसाइड में सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर (Processor)
इस स्मार्टफोन में आपको तेज प्रोसेसर मिलता है, जोकि इसमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह किसी भी स्मार्टफोन से तेज CPU है।
बैटरी (Battery)
स्मार्टफोन में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है इसे चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
बता दे कि, iPhone 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा बेहतर है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 12 से 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा।
कैमरा (Camera)
इसमें नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जोकि लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 पर्सेंट अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है। कंपनी ने इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी दिया है। इसका नाइट मोड बहुत तेजी से काम करता है। और Iphone 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है।
इसका अपर्चर f/2.4 है. इसके कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण पहलु इसका सिनेमैटिक वीडियो मोड है। यह रैक फोकस को सपोर्ट करता है। इससे आप मूवी तक बना सकते हैं। सिनेमैटिक मोड में कैमरा खुद ही सब्जेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस करने लगता है।
ये भी पढ़े:
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ Honor X7b 5G ने भारत दी दस्तक, पढ़े पूरी जानकारी !
भारत में HP Envy x360 14 ने दी दस्तक, इसमें OLED डिस्प्ले और इंटेल कोर अल्ट्रा 7 CPU की है खूबियां !
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
iQOO Z9 Turbo: iQOO लांच करने जा रहा है 6000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।