Flipkart Sale Discount on IPhone 15: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट पर कई तरह के डिवाइस देखने को मिल रहे है। इनमें iPhone 15 और 15 Plus, Pixel 7, iPhone 14 Plus, Poco M6 Pro, Nothing Phone (2) समेत कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। दरअसल, आज यानी 25 जुलाई को सेल का आखिरी दिन है।
अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो आज सबसे अच्छा मौका है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iPhones पर भारी डिस्काउंट
इस ‘Goat’ सेल में 65,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ iPhone 15 लिस्टेड है। यह इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से भी कम है। iPhone 14 Plus भी सेल में 55,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है, जोकि लोग लेटेस्ट iPhone 15 Plus खरीदना चाहते हैं, वे इसे 74,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Android फोन पर भी जबरदस्त ऑफर
अब बात आती है Android फोन तो बैंक ऑफर के साथ, Poco M6 Pro को इस सेल में 8,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। जिन लोगों का बजट 15,000 रुपये के आसपास है, वे नया CMF Phone 1 खरीद सकते हैं। यह Flipkart पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। वहीं, नथिंग का दमदार डिवाइस फोन (2) सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है, जोकि ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका है।
Google फ़ोन भी धांसू डील्स के साथ मिल रहा
जी हां, iPhones और Android Phones के बाद Google phones पर भी बम्पर सेल चल रही है, जिसमे Motorola edge 50 ultra को सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि poco x6 pro भी एक बेस्ट ऑप्शन है।
यह एक अच्छा मिड-रेंज फोन है और इसे 23,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Vivo T2 Pro को भी 22,999 रुपये में दमदार कैमरा के साथ बड़ी बैटरी ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं इस सेल में गूगल का Pixel 7a 34,999 रुपये और Poco F6 27,999 रुपये में लिस्टेड किया गया हैं।
एक्सचेंज ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इनमें से किसी भी मोबाइल फ़ोन को और भी कम कीमत पर पाने के लिए आप Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर को भी चेक कर सकते हैं। दरअसल, Flipkart कभी-कभी एक्सचेंज में पूरी वैल्यू नहीं देता है। इसलिए फोन को एक्सचेंज करने से पहले उसे दूसरी साइट्स पर भी चेक कर लें।
इसके आलावा इस ऑफर के इस फ़ोन में आपको कई तरह के फीचर्स के साथ आपको गई तरह के ऑफर्स दिए गए है देखजते है अब होता क्या है
ये भी पढ़े:
Snapdragon 8 Gen 3 और AI फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉच Nio Phone 2, जाने कीमत !
5,500mAh बैटरी के साथ जल्द भारत में दस्तक देगी Vivo V40 Series