iPhone 16 Review: एप्पल की कंपनी ने पिछले महीने ही iPhone 16 को गलोबल मार्केट में लांच किया था, और दुनियां भर में इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से iPhone 16 सीरीज के चारों फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से खरीदे जा सकते हैं।
हालांकि, अगर आप Apple इंटेलिजेंस के लिए iPhone 16 खरीद रहे हैं, तो आपको लिए बुरी खबर है, क्योंकि एप्पल के ये नए AI फीचर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं। तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आईफोन 16 सीरीज में क्या बड़े बदलाव हुए है, जो आपको आईफोन 16 सीरीज खरीदने को मजबूर कर देंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iPhone 16 क्यों खरीदना चाहिए?
मिलेगा कैमरा कंट्रोल बटन
पहले के iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जो मेंपावर बटन के नीचे एक फिजिकल बटन मिलता है। फोन कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आता है, जिससे कैमरा ऐप कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें स्वाइप और टैप जेस्चर दिया गया है। यह फोटो और वीडियो कैप्चर को आसान बना देता है।
नया प्रोसेसर मिलेगा
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में नया A18 चिपसेट दिया गया है, जो iPhone 16 खरीदने की बड़ी वजह बन सकती है। इस फ़ोन में A15 बायोनिक चिप दी गई है, जिससे फोन पुराने आईफोन 14 सीरीज के मुकाबले 50 फीसद फास्ट हो जाता है। नए A18 चिपसेट में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
सिरैमिक बिल्ड के साथ कलर इन्फ्यूजन
iPhone 16 सीरीज को एल्यूमिनियम के साथ कलर इन्फ्यूजन ग्लास बैक डिजाइन में लांच किया गया है। इस फ़ोन में अल्ट्रामरीन, पिंक, ब्लैक और Teal में आता है। नई आईफोन 16 सीरीज में लेटेस्ट जेनरेशन सिरैमिक शील्ड के साथ एडवांस्ड फॉर्मूलेशन दिया गया है, जिससे फोन 50 फीसद मजबूत हो जाएगा। यह बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले में 2x ज्यादा मजबूत होगा।
क्यों नहीं खरीदना चाहिए iPhone 16?
नहीं मिलते है AI फीचर्स
iPhone 16 सीरीज में नए AI फीचर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं। जी हां, इसके लिए कंपनी अभी कुछ वक्त बाद अपडेट लेकर आएगी, अगर आप इस फ़ोन को खरीदते है तो आप नए आईफोन में AI फीचर्स का मजा नहीं ले पाएंगे।
अच्छी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा
अगर आप iPhone 16 सीरीज के किसी भी फ़ोन को खरीदते है तो इसमें आप अच्छी डिजाइन तो मिल जायेंगे। लेकिन, इस डिवाइस में पुराना वाला ही डिवाइस दिया गया है। इसमें आपको नए जनरेशन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता है। कंपनी का दावा है कि, इसे नवंबर के आसपास अमेरिका में iOS 18.1 अपडेट के साथ Apple इंटेलिजेंस फीचर्स दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Apple iPhone 16 Pro Max के लीक हुई कवर, पिल-शेप्ड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गाय है !