iPhone 17 AIR Launch Date: ब्रांड कंपनी Apple का एक खास स्मार्टफोन, भारतीय बाज़ारो में लांच होने की तैयारी में है, जिसका नाम iPhone 17 Air बताया जा रहा है। पिछले साल से ही यह स्मार्टफोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियों बटोरना शुरू कर दिया था। ऐसा दवा किया जा रहा है कि, यह Apple का अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा होने लगी है कि फोन का डिजाइन, उसका पर्फोमन्स और कितना होगा, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iPhone 17 AIR के लीक फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Air के डिजाइन और स्पेक्स के बारे अभी तक ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं दी गई है। लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा। साथ ही A19 चिप, डायनामिक आइलैंड, एक सिंगल रियर कैमरा और एक ऐप्पल-डिजाइन किया गया 5G मॉडेम देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 AIR के लांच डेट और कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air को सितंबर 2025 तक में लॉन्च कर दिया जायेगा। Apple कंपनी की तरफ से यह भी दावा किया जा रहा है कि, यह डिवाइस iPhone के प्लस वेरिएंट्स को रिप्लेस करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 17 एयर की कीमत आईफोन 16 प्लस के समान होगी, जिसकी भारत में कीमत 89,900 रुपये हो सकती है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आईफोन 17 एयर देश में लगभग 90,000 रुपये में लॉन्च होगा।
iPhone 17 AIR में क्या होगा खास?
साउथ कोरियन पब्लिशर Sisa Journal की मानें तो, ऐपल का ये फोन काफी स्लिम होगा। iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 6.25mm हो सकती है। ऐपल का सबसे पतला फोन iPhone 6 था, जिसकी मोटाई 6.9mm थी। मौजूदा iPhone 16 और iPhone 16 Plus के मुकाबले ये फोन 20 परसेंट पतला होगा।
ये भी पढ़े ! सस्ते में खरीदें Oneplus 13 5G फ़ोन, यहाँ जानें ऑफर डिटेल्स!