iPhone 17 Release Date: iPhone 16 लॉन्च हुए अभी कुछ ही सप्ताह हुए हैं और iPhone 17 को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। Apple के अपकमिंग iPhone में कई तरह के बड़े बदलाव होने की संभावना है। Apple इस बार डिजाइन से लेकर टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में भी बदलाव करने वाला है।
इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी अपने एक मॉडल को बंद करके उसकी जगह नया मॉडल लाने वाली है। साथ ही, अगली iPhone 17 सीरीज में स्लिम iPhone भी देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है।
सबसे पतला होगा iPhone 17
खबरों की मानें तो अगले साल लॉन्च होने वाला iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम आईफोन हो सकता है। बता दें कंपनी अगले साल Plus मॉडल को Air मॉडल के साथ रिप्लेस कर सकती है यानी अगले साल iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air लॉन्च हो सकता है। वही, iPhone 17 को अन्य फ़ोन की मामलों काफी पतला और प्रीमियम होगा।
iPhone 17 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मिलेगा Dual SIM और 3G/4G/5G का सपोर्ट
कंपनी ने अपने अपकमिंग फ़ोन iPhone 17 में ड्यूल सिम का विकल्प देगा और यह 3G, 4G, और 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, VoLTE सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे कॉलिंग का अनुभव काफी परफेक्ट साबित होगा।
पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी
iPhone 17 में Apple का नया और पावरफुल Bionic A19 चिप और ऑक्टा-कोर का इस्तेमाल किया जायेगा, जोकि बेस्ट पर्फोमन्स के लिए सक्षम है। यह प्रोसेसर iPhone को और भी तेज और स्मूद बनाएगा, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव बेहतरीन होगा।
पवार बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4190mAh की बैटरी दी जाएगी, जो एक दिन भर की बैटरी लाइफ देगी। कंपनी इस फ़ोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देगी, जो आपका फोन जल्दी चार्ज कर देगा।
कैमरा फीचर्स और डिस्प्ले
Apple की कंपनी ने iPhone 17 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल रहेगा। इसके अलावा, 24MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का शानदार डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 1200×2600 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ शानदार विज़ुअल्स और स्मूद स्क्रीन काफी बेहतरीन बनाता है।
iPhone 17 कब होगा लांच
कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लेकर अपडेट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro के साथ iPhone 17 Slim/iPhone 17 Air जैसे नए मॉडल को साल 2025 के शुरुआत में लांच करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े ! इस दिन लॉच होगी IPhone 16 Foldable फ़ोन, AI फीचर्स के साथ धांसू कैमरा, जाने कीमत !